-
Advertisement
मौत बेहद पास थी,कैसे बची दो लड़कियां Video देख आपके भी मुंह से निकलेगी उफ
Viral Video : इंटरनेट पर कब आपको कुछ अलग हटकर देखने को मिल जाए कोई पता नहीं, कई मर्तबा हैरान कर देने वाली चीजें दिनभर देखने को मिलती रहती है। इसी बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो खूब चर्चा में है। वीडियो ही ऐसा है,उसकी चर्चा हुए बिना रह ही नहीं सकती। इस मर्तबा जो वीडियो (Video) वायरल हो रहा है उसे देखकर किसी के भी मुंह से उफ निकलना तो लाजिमी है।
पापा की परी एग्जाम समझ के कॉपी कर ली 😂 pic.twitter.com/n5XP48pW0y
— Reetesh Pal (@PalsSkit) June 15, 2025
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जगह पर झरना बह रहा है और वहीं पर एक लड़की आगे की तरफ जाती है। इसी दौरान पत्थर पर पैर रखते हुए उसका पैर फिसल जाता है और वह गिर जाती है। लेकिन राहत की बात यह है कि वो नीचे गिरने से बच जाती है। कुछ देर में नजर आता है कि जिस पत्थर पर पहली लड़की फिसली थी, उसी पत्थर पर पैर रखने से दूसरी लड़की भी फिसल जाती है और गिर जाती है। इस मर्तबा भी राहत की बात ये रही कि वह भी झरने से नीचे नहीं गिरती है और दोनों की जान (Life) बच जाती है।
पापा की परी एग्जाम समझ के कॉपी कर ली
वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @PalsSkit नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो की कैप्शन में लिखा है, पापा की परी एग्जाम समझ के कॉपी कर ली। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा. यह बहुत खतरनाक हो सकता था। दूसरे यूजर ने लिखा. चोट तो बहुत लगी होगी। इस तरह कई यूजर ने अलग-अलग कमेंट किए हैं।
-पंकज शर्मा
