-
Advertisement
सुंदरनगर के घिड़ी स्कूल पर गिरा मलबा, नेरवा में तारों पर पेड़ गिरने से लोगों के घरों में छाया अंधेरा
सुंदरनगर/नेरवा। हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश (Rain) ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। मानसून के कारण प्रदेश सरकार की संपत्ति का जमकर नुकसान हो रहा है। इसी कड़ी में उपमंडल सुंदरनगर (Sundernagar) के रोहाडा स्थित घिड़ी स्कूल पर बारिश होने के कारण पहाड़ी का मलबा स्कूल के ऊपर लगातार गिर रहा है। इस कारण स्कूल के भवन को काफी नुकसान हुआ है। जानकारी देते हुए एसएमसी प्रधान रूप लाल ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण स्कूल के साथ लगती पहाड़ी का मलबा स्कूल के ऊपर आ पहुंचा है। इस कारण स्कूल का स्टाफ रूम और पाठशाला के तीन कमरे धराशाई होने की कगार पर हैं। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द इस मलबे को हटाकर व्यवस्था सुधारी जाए।
यह भी पढ़ें: मजबूरी बन गई जानलेवा, झूला पुल से गिरकर महिला की मौत छोड़ गई कई सवाल
वहीं, जिला शिमला के उपमंडल चौपाल में खिड़की से देहा के बीच सड़क चौड़ाई के लिए की जा रही कटिंग बिजली विभाग (Electricity Department) के लिए मुसिबत बनी हुई है। वहीं इसका खामियाजा लोगों को चुकाना पड़ रहा है। कटिंग से सड़क किनारे के पेड़ धराशायी एक एक कर सड़क किनारे गुजर रही तारों पर गिर रहे हैं। जिससे यहां के लोगों को बिजली की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि थोड़ी सी बारिश होने पर भी यह पेड़ गिर जाते हैं और बिजली को बाधित कर रहे हैं। बीते 3 दिनों से नेरवा व चौपाल के लोग बिजली ना होने के चलते अंधेरे में जीवन जी रहे हैं। वहीं बिजली विभाग चौपाल से चमेल सिंह ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा कई बार पीडब्ल्यूडी से सड़क किनारे बिजली की तारों के लिए खतरा बने पेड़ों को काटने के लिए कहा गया है, लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग चौपाल इस और कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।