-
Advertisement
पल्लवी वर्तमान शैक्षणिक सत्र में Dharamshala कॉलेज की Student ही नहीं थी, SP से मिला प्राध्यापक संघ
Government College Dharamshala Controversy : धर्मशाला स्थित राजकीय महाविद्यालय की 19 वर्षीय छात्रा पल्लवी की इलाज के दौरान मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप लगे हैं। इसी बीच आज मामले को बढ़ता देख हिमाचल राजकीय प्राध्यापक संघ की धर्मशाला इकाई ने एक बैठक कर प्राध्यापक पर लगाए जा रहे गंभीर आरोपों के संबंध में विचार- विमर्श किया । इस संवेदनशील प्रकरण से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों को बैठक में प्रस्तुत किया गया, जिनमें यह स्पष्ट किया गया कि संबंधित छात्रा सत्र 2024-25 की छात्रा थी और वर्तमान शैक्षणिक सत्र में उसका राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में कोई दाखिला नहीं है।
मृतक पल्लवी वर्तमान शैक्षणिक सत्र में धर्मशाला कॉलेज की स्टूडेंट ही नहीं थी -राजकीय प्राध्यापक संघ ने की बैठक,एसपी से मिलकर कहा,जांच में शामिल किया जाए@SukhuSukhvinder @DrRajeshHPCC @priyankagandhi @himachalpolice @jairamthakurbjp @RSSorg @NitinNabin @BJP4Himachal pic.twitter.com/R4SYPNzOIv
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) January 2, 2026
आरोपों में कई प्रकार के विरोधाभास
संघ ने बताया कि कॉलेज रिकॉर्ड के अनुसार, जब छात्रा महाविद्यालय की नियमित छात्रा थी, उस दौरान उसने इस प्रकार की कोई शिकायत कभी भी कॉलेज प्रशासन के समक्ष दर्ज नहीं करवाई। बैठक में यह भी कहा गया कि सोशल मीडिया पर लगाए गए आरोपों में कई प्रकार के विरोधाभास सामने आ रहे हैं, इसलिए इस पूरे मामले की निष्पक्ष और गंभीर जांच आवश्यक है। इसके अतिरिक्त, संबंधित प्राध्यापक पर जातिगत आरोप भी लगाए गए हैं, जबकि वह स्वयं पिछड़ा वर्ग से संबंधित हैं। बैठक के उपरांत संघ पदाधिकारियों ने एसपी अशोक रतन से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच की मांग की तथा कहा कि जांच प्रक्रिया में कॉलेज के पक्ष को भी मजबूती से शामिल किया जाए।
-रविंद्र चौधरी
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
