- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 26 जनवरी तक स्कूलों-कॉलेजों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। लेकिन क्या 26 जनवरी के बाद स्कूल खुल सकेंगे इस पर आज शिक्षा मंत्री ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में 26 जनवरी के बाद स्कूलों (School) को खोलने या बंद रखने का फैसला जल्द ही लिया जाएगा। शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर (Education Minister Govind Thakur) ने सोमवार को सचिवालय में मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में फैल रहे कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए आगामी फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के ग्रीष्मकालीन स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई (Online Study) जारी रहेगी। इस दौरान शिक्षकों (Teachers) से टेस्ट भी लेने के लिए कहा गया है।
गोविंद ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के निजी कॉलेजों में 26 जनवरी तक किसी भी तरह की कोई ऑनलाइन परीक्षा नहीं होगी। जबकि ग्रीष्मकालीन स्कूलों में सरकार ने 26 जनवरी तक सर्दियों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं। दस जनवरी से यह स्कूल खुलने थे। लेकिन प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर सरकार ने छुट्टियों की अवधि को बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि कोरोना मामले अगर इसी तरह से बढ़ते रहे तो जल्द ही स्कूलों पर फैसला लिया जाएगा। शीतकालीन स्कूलों में 15 फरवरी तक अवकाश दिया गया है। पूरे प्रदेश में डिग्री कॉलेज (Degree College) भी पांच फरवरी तक बंद रखे गए हैं। शिक्षा मंत्री ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इसके चलते सरकार ने इन स्कूलों को फिलहाल 26 जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया है।
- Advertisement -