- Advertisement -
मंडी। सदर विधायक अनिल शर्मा (Anil Sharma) और उनके बेटे आश्रय शर्मा (Ashraya Sharma) द्वारा मीडिया में दिए गए बयानों के बाद सदर क्षेत्र की राजनीति अभी से गरमाने लग गई है। सदर से कांग्रेस के टिकट की आस लगाए बैठे नेता अब अनिल शर्मा और आश्रय शर्मा के खिलाफ खुलकर सामने आने लग गए हैं। आज पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा और पूर्व में सदर से कांग्रेस की प्रत्याशी रही चंपा ठाकुर (Champa Thakur) ने संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता का आयोजन करके अभी से ही सदर से कांग्रेस के टिकट पर अपनी दावेदारी जता दी। दीपक शर्मा ने कहा कि अनिल शर्मा और उनका पूरा परिवार दलबदल की राजनीति करता है और ऐसे नेताओं को अब कांग्रेस पार्टी (Congress Party) में कोई टिकट नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि सदर में “अब विरासत तय नहीं करेगी सियासत के फैसले, उड़ान तय करेगी कि आकाश किसका है”। यदि सदर में परिवार विशेष को ही तरजीह दी जाती रही, तो यहां पर भी राम स्वरूप शर्मा की तरह कोई भाग्यशाली मौका मार जाएगा। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर सदर से उन्हें यानी दीपक शर्मा या चंपा ठाकुर को टिकट मिलता है तो ही कांग्रेस पार्टी इस सीट को जीत पाएगी।
वहीं, पूर्व में सदर से कांग्रेस की प्रत्याशी रही पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर (Kaul Singh Thakur) की बेटी चंपा ठाकुर ने भी अनिल और आश्रय शर्मा पर जुबानी हमले बोलने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में इस परिवार ने इनसे समर्थन मांगकर विधानसभा में समर्थन देने की बात कही थी, लेकिन आज यह विधानसभा पर ही अपने ही परिवार को आगे करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अनिल शर्मा ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि राजनीति में उनकी कोई रूचि नहीं है। यदि ऐसा है तो फिर इस्तीफा क्यों नहीं देते और सदर की जनता के साथ खिलवाड़ क्यों किया जा रहा हैं। उन्होंने बीजेपी (BJP) की जनसभा में हुए अनिल शर्मा के अपमान पर तंज कसते हुए कहा कि अगर अपमान हुआ था तो उसका जबाव देने का दम भी होना चाहिए था। बता दें कि कुछ दिन पहले अनिल शर्मा ने पत्रकार वार्ता करके कांग्रेस में जाने के संकेत दिए थे और उसके बाद उनके बेटे आश्रय शर्मा ने भी पत्रकार वार्ता करके यही संकेत दिए थे। इसके बाद सदर में कांग्रेस की राजनीति में अभी से ही गर्माहट देखने को मिल रही है।
- Advertisement -