-
Advertisement
बेटी के जन्म के बाद पहली बार दिलजीत के कॉन्सर्ट पर नजर आई दीपिका, जम कर लगाए ठुमके
Deepika Padukone Diljit Dosanjh- सिंघम अगेन एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण( Deepika Padukone)ने मां बनने के बाद काम से छुट्टियां ले रखी हैं और वह अपनी बेटी पर पूरा ध्यान दे रही हैं। लेकिन इस वक्त उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो दिलजीत दोसांझ ( Diljit Dosanjh) के कॉन्सर्ट में नजर आ रही हैं। ये वीडियो इसलिए खास है क्योंकि मां बनने के बाद ये पहली बार है जब वो किसी पब्लिस गैदरिंग का हिस्सा बनी हैं। जैसे ही उनका वीडियो सामने आया वो तेजी से वायरल हो रहा है। मजेदार बात तो ये थी कि दिलजीत दोसांझ का ये कॉन्सर्ट कहीं और नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण के शहर बैंगलोर (Bangalore) ही हो रहा था। दीपिका पहले दूर से बैठकर एंजॉय करती नजर आईं लेकिन बाद में दिलजीत ने उनकी एंट्री करवाई और जनता पागल हो गई।
This duo! 💯#DiljitDosanjh shared a video of #DeepikaPadukone at his Bengaluru concert. #Trending #DilluminatiTour2024 pic.twitter.com/AB5SZdQbuu
— Filmfare (@filmfare) December 7, 2024
इस दौरान दीपिका पादुकोण ने सफेद रंग की टीशर्ट और ब्लू कलर की जींस (T-shirt and blue jeans)पहनी हुई थी। जब दीपिका स्टेप पर आई तो दिलजीत ने लवर गाना गाया जिसपर दीपिका ने भी ठुमके लगाए, वह स्टार के साथ खुशी से झूमकर डांस करने लगी। दीपिका ने अपने सोशल मीडिया अकाएंट एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कॉन्सर्ट में बैक स्टेज दिलजीत को सुन रही है और बहुत उत्साहित नजर आ रही है। दूसरी तरफ दिलजीत दोसांझ स्टेज पर दीपिका के ब्रांड को प्रमोट कर रहे हैं। वह भीड़ से कहते हैं कि आपके शहर की सबसे बड़ी सुपरस्टार और सबकी फेवरेट दीपिका हमारे साथ है, तभी दीपिका भी स्टेज पर आती है दोनों स्टार्स मस्ती में झूमते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए दीपिका ने दिलजीत दोसांझ का धन्यवाद किया है और सिंगर ने भी इसपर कमेंट किया है।