-
Advertisement
रोहतांग सुरंग का निरीक्षण करने Manali आएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
मनाली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) अगले सप्ताह अटल रोहतांग सुरंग (Atal Rohtang Tunnel) का दौरा करने के लिए मनाली (Manali) आ रहे हैं। रक्षा मंत्री के दौरे को लेकर बीआरओ (BRO) ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। रक्षा मंत्री के दौरे से पहले बीआरओ एडीजी अति वशिष्ठ सेवा मेडल प्राप्त अनिल कुमार रोहतांग सुरंग के कार्य का जायजा लेने के लिए यहां पहुंचे। इससे पहले दो जुलाई को हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) अटल सुरंग के दौरे पर मनाली आए थे। उस दौरान उन्होंने भी सितंबर में सुरंग तैयार होने की बात कही थी। बता दें कि रोहतांग सुरंग के जल्द उदघाटन को लेकर रक्षा मंत्रालय गंभीर हो गया है। केंद्र सरकार इस सुरंग का शुभारंभ सितंबर माह में करने जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सितंबर में अटल रोहतांग सुरंग को देश को समर्पित करेंगे। यह सुरंग सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। लद्दाख में चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद के बाद रक्षा मंत्रालय इस सुरंग को जल्द से जल्द तैयार करना चाहता है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में Bus किराए को लेकर क्या है सच जानिए Transport Minister की जुबानी, यहां करें क्लिक
बता दें कि अटल सुरंग के बनने से लेह में सेना तक रसद पहुंचाना आसान हो जाएगा। सर्दियों में रोहतांग दर्रे पर बर्फबारी के कारण जिला लाहुल-स्पीति का कुल्लू से संपर्क कट जाता है। सुरंग तैयार होने से लाहुल-स्पीति जिला शेष दुनिया से जुड़ा रहेगा। बीआरओ चीफ इंजीनियर ब्रिगेडियर केपी पुरसोथमन के अनुसार बीआरओ एडीजी मनाली दौरे पर हैं। एडीजी सुरंग के निर्माण कार्य की समीक्षा करेंगे और अधिकारियों के साथ बैठक कर इस पर विस्तृत चर्चा भी करेंगे। इसके अलावा वह नॉर्थ पोर्टल में बन रहे भवनों के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण करेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group