-
Advertisement
Dehra By-Elections : सीएम के मोर्चा संभालते ही टूटा बीजेपी का कुनबा, तमाम दिग्गज कांग्रेस में शामिल
Dehra by-Elections : देहरा। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के देहरा विधानसभा क्षेत्र (Dehra Assembly Constituency) में मोर्चा संभालते ही बीजेपी (BJP) का कुनबा टूटना शुरू हो गया है। शनिवार को सीएम दूसरी बार देहरा (Dehra) में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे। पहले चुनावी दौरे के दौरान सीएम ने चपलाह, चनौर, कनोल व बेह ढोंटा इत्यादि जगह बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल कराया था।
ये हुए कांग्रेस में शामिल
शनिवार को CM ने देहरा में युवा सम्मेलन के दौरान BJP के जिला उपाध्यक्ष मोहिंदर सिंह चौहान, एससी मोर्चा मंडलाध्यक्ष भागीराम कटारिया, प्रदेश सचिव प्रवीण पिंका, राकेश कुमार, ओबीसी आईटी सेल देहरा के रघुबीर सिंह, हरबंस लाल, रणजीत चावला, किशोरी लाल, प्रीतम, बुद्धि सिंह, मनोहर लाल, गिरधारी लाल, योगराज, प्यार चंद, रामचंद, अंगराज, जोगिंदर सिंह, संजय कुमार, संजय धीमान, मोहिंदर चंद, सुभाष, राकेश कुमार, पूर्ण चंद, यशपाल, तिलकराज, रमेश चंद, मान चंद, सुभाष चंद, सूरम सिंह, पवन चौहान, जीत कुमार, अश्विनी कुमार इत्यादि ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा। सभी ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की नीतियों व प्रदेश सरकार के कार्यों में आस्था जताई है।
कांग्रेस के लिए करेंगे काम
मोहिंदर चौहान ने कहा कि सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता जीजान से कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य करेंगे। पूर्व निर्दलीय विधायक होशियार सिंह के अड़ियल रवैये से भाजपा नेता व पदाधिकारी अपमानित महसूस कर रहे हैं। सीएम सुक्खू बेहतरीन कार्य कर रहे हैं, उन्होंने हर वर्ग के लिए काम किया है। Cm ने कहा कि पार्टी में शामिल हुए सभी भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को पूरा मान-सम्मान मिलेगा। उन्होंने देहरा के विकास के लिए कांग्रेस को चुना है। उनके हर जायज काम को किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Follow the Himachal Abhi Abhi WhatsApp Channel