-
Advertisement
Hp By-Elections : मिल गया तरीका, अब तर्जनी नहीं इस अंगुली में लगेगी स्याही
हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों के चलते आने वाले विधान सभा चुनावों के लिए एक समस्या खड़ी हो गई थी जिसका इलाज ढूंढ लिया गया है। दरअसल, यह शिकायत आ रही थी कि लोकसभा चुनावों के समय की लगाई गई स्याही अभी अंगुली (Finger) से गई नहीं है तो दोबारा होने वाले विधानसभा के उपचुनावों (Assembly By Election) में मतदान के दौरान पारदर्शिता कैसे बनेगी। हालांकि अब इसका तरीका मिल चुका है।
तर्जनी के बजाय मध्यमा अंगुली पर स्याही लगाई जाएगी
हिमाचल प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त मनीष गर्ग (Manish Garg) ने कहा कि देहरा, हमीरपुर (Hamirpur) और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्रों में 10 जुलाई को होने वाले उपचुनाव में तर्जनी के बजाय मध्यमा अंगुली पर स्याही लगाई जाएगी। दरअसल, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उठाया गया है, जब तर्जनी पर स्याही लगाई गई थी और अभी भी मतदाताओं (Voters) के हाथों से स्याही नहीं हटाई गई है। इसके लिए एक अधिसूचना भी जारी की गई है जिसमें हमीरपुर, कांगड़ा और सोलन जिलों के जिला चुनाव आयुक्तों को बाएं हाथ की तर्जनी के बजाय मध्यमा अंगुली पर स्याही लगाने का निर्देश दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group