-
Advertisement
कर्मचारियों ने मांगे केंद्रीय लाभ
इंदौरा। न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी एसोसिएशन उपमंडल इंदौरा का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष पंकज कौशल की अध्यक्षता में स्थानीय विधायक रीता धीमान से मिला और उन्हें संघ की मांगों के बारे में बताया। इस प्रतिनिधिमंडल (Delegation) में तकनीकी सहायक संघ इंदौरा के अध्यक्ष कमलजीत गुलेरिया राजकीय अध्यापक संघ के अध्यक्ष यशपाल एसंदीप शर्मा, दिनेश, सतपाल व कार्यकारिणी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
सभी कर्मचारियों ने केंद्रीय लाभ जारी करवाने का आग्रह किया जिसके तहत एनपीएस कर्मचारी की मृत्यु के बाद उसके परिवार को पेंशन (Pension) दी जाती है। हिमाचल प्रदेश के एक लाख कर्मचारी इस लाभ से वंचित है इसके अतिरिक्त दिवंगत कर्मचारियों के परिवारों की आर्थिक दुर्दशा के बारे में भी विधायक को बताया गया कि कैसे बिना पेंशन के दिवंगत कर्मचारियों के परिवारों के बुरे हालात हैं। विधायक ने आश्वाशन दिया कि वो कर्मचारियों की इस मांग को सरकार तक पहुंचाएगी।