-
Advertisement
Delhi Cm केजरीवाल ने दी Punjab के सीएम अमरिंदर सिंह को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
नई दिल्ली। किसान आंदोलन (Farmers Protest) को लेकर देश में पहले ही बवाल मच रहा है। अंतरराष्ट्रीय हस्तियां तक किसान आंदोलन को लेकर ट्विट कर रही हैं। राजनीतिक पार्टियां भी सियासत के हिसाब से अपने स्टैंड बदलती रहती है। इस बीच दिल्ली (Delhi) के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) को एक वीडियो (Video) को लेकर कानून कार्रवाई (Legal Action) करने की चेतावनी दी है। दरअसल पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार (Media Advisor) रवीन ठुकराल (Raveen Thukral) ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कृषि कानूनों की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: #FarmersProtest : गड़बड़ी की आशंका के चलते विदेशी फोन कॉल्स पर रखी जा रही निगरानी
Day after @AamAadmiParty walkout from all-party meet, @capt_amarinder says @ArvindKejriwal is on record praising #FarmLaws, showing where their sympathies lie. Trashes claim of Delhi CM video being doctored, says their track record of U-turns on #farmers there for all to see. pic.twitter.com/mC7rJHWUY7
— Raveen Thukral (@Raveen64) February 3, 2021
इस वीडियो लेकर अब अरविंद केजरीवाल का भी रिएक्शन आया है। उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा है कि इस वीडियो से छेड़छाड़ की गई है। यह चौंकाने वाला है कि राजनीतिक अस्तित्व बचाने के लिए कैप्टन अमरिंदर ने ऐसी गंदी राजनीति का सहारा लिया है। मैं मीडिया से आग्रह करता हूं कि इस वीडियो को प्रकाशित करने या उपयोग करने से बचना चाहिए। अगर कैप्टन अमरिंदर सिंह इस वीडियो तुरंत वापस नहीं लेते और माफी नहीं मांगते तो मैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने इस ट्विट में पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को टैग भी किया है।
This is doctored video. Shocking that Capt Amarinder has resorted to such dirty politics 4 political survival. I urge media to refrain from publishing or using this video. If @capt_amarinder does not withdraw this video immediately n apologize, I’ll take legal action against him https://t.co/Re46dOCkOh
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 3, 2021
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने एक ट्विट में अरविंद केजरीवाल की वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि दिल्ली के सीएम को कथित रूप से तीन कृषि कानूनों की तारीफ करते देखा जा सकता है। उन्होंने लिखा कि सर्वदलीय बैठक का आम आदमी पार्टी ने बहिष्कार किया। कैप्टन अमरिंदर सिंह का कहना है कि वीडियो में केजरीवाल कृषि कानूनों की तारीफ करते नजर आ रहे हैं तो अब उनकी सहानुभूति कहां गई। ट्वीट में कहा गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री का दावा है कि यह वीडियो फर्जी है, हालांकि बात से मुकरने की उनकी आदत को सभी जानते हैं।