-
Advertisement
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की Covid-19 रिपोर्ट आई नेगेटिव
नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra jain) की कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वह कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए थे उसके बाद उनका ईलाज किया गया अब उनकी कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव (Corona report) आई है जिसके बाद जैन को अस्पताल से डिस्चार्ज (Discharge) किया गया है। 17 जून को दूसरी बार कोविड-19 टेस्ट के बाद जैन में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus infection) की पुष्टि हुई थी जिसके बाद ज़्यादा तबीयत बिगड़ने पर उन्हें प्लाज़्मा थेरेपी दी गई थी।
22 जून को ही सत्येंद्र जैन को दी जा चुकी है प्लाज्मा थेरेपी
गौर हो, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Delhi Health Minister Satyendra Jain) को 16 जून को दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (Rajiv Gandhi Super Specialty Hospital) में भर्ती कराया गया था। 22 जून को ही सत्येंद्र जैन को प्लाज्मा थेरेपी दी जा चुकी है, जिसके बाद उनका बुखार पहले से कम हो गया था। वहीं उन्हें सांस लेने में भी पहले जितनी दिक्कत नहीं आ रही है। 55 साल के सत्येंद्र जैन की चिकित्सक लगातार देखरेख कर रहे थे, उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल (Hospital Discharge) से डिस्चार्ज मिल गया।
दूसरी जांच में हुई थी संक्रमण की पुष्टि
सत्येंद्र जैन आरजीएसएसएच से मैक्स अस्पताल के आईसीयू (ICU) में भर्ती थे। 17 जून को सत्येंद्र जैन कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे। 16 जून को तेज बुखार के बाद उन्हें आरजीएसएसएच (RGSSH) में भर्ती कराया गया था और कोरोना वायरस (Coronavirus) की जांच की गई थी, लेकिन उसमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी, बुखार रहने और संक्रमण के लक्षण मिलने पर 17 जून को फिर से जांच की गई थी, दूसरी जांच में उनमें संक्रमण की पुष्टि हुईं।