-
Advertisement
दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवानों के ऑडियो-वीडियो सबूतों को बताया नाकाफी
नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (BrijBhushan Sharan Singh) पर यौन शोषण (Sexual Exploitation) का आरोप लगाने वाली 6 महिला पहलवानों में से 4 ने दिल्ली पुलिस को ऑडियो-वीडियो सबूत (Audio Video Proof) मुहैया कराए हैं। लेकिन दिल्ली पुलिस का दावा है कि ये सबूत बृजभूषण को दोषी साबित करने के लिए नाकाफी हैं। इस बीच, खाप पंचायतों के आह्वान पर बुधवार को हरियाणा (Haryana) बंद रहेगा। इस दौरान सड़कें औ ट्रेनें दोनों बंद रहेंगी।
आरोप लगाने वाली 2 महिला पहलवान (Women Wrestlers), एक इंटरनेशनल रेफरी और स्टेट लेवल कोच ने पहलवानों के समर्थन में गवाही दी है। उसको आधार बनाकर पुलिस 15 जून को चार्जशीट पेश करेगी। इस मामले में केस की धाराओं के लिए एडवाइजरी ली जा रही है। वहीं, नाबालिग पहलवान के केस में पुलिस क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर सकती है। नाबालिग पहलवान यौन शोषण के आरोप वापस ले चुकी है।
फल-सब्जी की होगी किल्लत
कल खाप पंचायतों (Khap Panchayat) का हरियाणा बंद होगा। इस दौरान राज्य में रोड और ट्रेनें बंद रहेंगी। इसके अलावा दिल्ली में फल-सब्जी की सप्लाई भी नहीं होगी। कुछ दिन पहले KMP एक्सप्रेसवे पर जनता संसद में खाप पंचायतों ने ये ऐलान किया था। वे बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा MSP समेत कुल 25 मांगें सरकार के आगे रखी गई हैं।.
यह भी पढ़े:महिला पहलवानों से मांगे यौन शोषण के फोटो, वीडियो और ऑडियो दें