-
Advertisement
#NDMC_Scam: गृहमंत्री के आवास पर प्रदर्शन करने जा रहे थे AAP के 5 MLA,दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिए
नई दिल्ली। एनडीएमसी घोटाले (NDMC Scam)को लेकर प्रदर्शन करने जा रहे आम आदमी पार्टी के पांच विधायकों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि आप विधायक बिना अनुमति के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के आवास पर प्रदर्शन को लेकर अड़े रहे और इलकी के चलते उन्हें हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गए विधायकों को पुलिस राजेंद्र नगर पुलिस थाने ले जाया गया है। इसके पहले ग्रेटर कैलाश से आप विधायक(AAP MLA) सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया था कि किराड़ी विधायक ऋतुराज रविवार सुबह उपराज्यपाल अनिल बैजल के आवास के लिए रवाना हो रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। विधायक सौरभ भारद्वाज ने गृह मंत्री पर हमला करते हुए कहा कि अमित शाह अब किसी को आवाज भी उठाने नहीं दे रहे हैं। भारद्वाज ने अपनी पोस्ट में कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं, जिनमें ऋतुराज अपने ऑफिस से निकलकर पुलिस की गाड़ी में बैठते दिख रहे हैं।
भाजपा की MCD को जितना पैसा दो वो सब डकार जाते हैं। अब भाजपा के मेयर और पार्षद मुख्यमंत्री जी के घर के बाहर बैठे हैं कि हमें 13000करोड़ और दो ताकि हम वो भी डकार जाएं। पुलिस उन्हें धरना करने देती है,हम अमित शाह जी से मिलने जाना चाहते हैं तो हमें घर से ही हिरासत में ले लिया जाता है। pic.twitter.com/aeeh7QwUlu
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) December 13, 2020
वहीं, आप विधायक राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) ने दिल्ली पुलिस उपायुक्त को शाह के घर के बाहर रविवार को शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करने के लिए पत्र लिखा था। हालांकि पुलिस उपायुक्त ने उनके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है। पुलिस का कहना है कि गृह मंत्री के आवास के बाहर किसी भी काम को लेकर इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है। ऐसे में आप के विधायकों पर ये कार्रवाई की गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group