-
Advertisement
श्रद्धा हत्याकांड: फोन पर आरोपी आफताब ने माना-हम रुके थे तोष गांव
कुल्लू। श्रद्धा मर्डर केस (shraddha murder case) के संबंध में मणिकर्ण घाटी (Manikaran Valley) के तोष गांव में दिल्ली पुलिस पहुंची हुई है। यहां पुलिस ने आरोपी आफताब से फोन पर बात कर लोकेशन वेरीफाई की। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने मोबाइल का स्पीकर ऑन कर गेस्ट हाउस के संचालक कमल चंद को भी आरोपी की बात सुनाई। फोन पर हुई इस बातचीत में आरोपी आफताब (Aftab) ने यहां रुकने की बात स्वीकार कर ली है। वहीं दिल्ली पुलिस ने गेस्ट हाउस के मालिक और आरोपी की बात को फोन पर क्रॉस चेक किया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में “वंदे भारत ट्रेन” पर पत्थरबाजी, पुलिस ने दबोचे आरोपी
वहीं श्रद्धा की हत्या से गेस्ट हाउस संचालक भी हैरान हैं। गेस्ट हाउस मालिक के बेटे नरेंद्र कुमार (Narendar Kumar) ने कहा कि टीवी में श्रद्धा की हत्या की खबर को देखा तो उनको लगा कि उन्होंने लड़की को पहले कहीं देखा है। शनिवार को जब दिल्ली पुलिस की तीन सदस्यीय टीम पूछताछ के लिए तोष पहुंची तो गेस्ट हाउस के संचालक और उनका बेटा भी हैरान रह गए। नरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने गेस्ट हाउस चलाने के लिए मुंबई के दो युवकों को दे रखा था। हालांकि पहले ये युवक तोष में ही एक अन्य होटल में काम करते थे।