-
Advertisement
दिवाली के बाद गैस चैंबर बनी दिल्ली, हवा बेहद खतरनाक- 36 मॉनिटरिंग स्टेशन रेड जोन में
Delhi: देशभर में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। राजधानी दिल्ली भी रंग-बिरंगी लाइटों से जगमग नजर आई। लोगों ने पटाखे फोड़कर दिवाली मनाई, जिसके बाद मंगलवार सुबह दिल्ली की वायु गुणवत्ता और बिगड़ गई। राजधानी दिल्ली गैस चैंबर बन गई है। 37 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 34 में प्रदूषण का लेवल काफी बढ़ गया, जिन्हें रेड जोन में शामिल किया गया है। दिवाली के बाद दिल्ली की हवा बेहद खराब हो गई है। वायु गुणवत्ता आज सुबह खतरनाक श्रेणी में पहुंच गई। सुबह 6 बजे शहर के लगभग सभी इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत खतरनाक श्रेणी में दर्ज किया गया, जो स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक है।
सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन
दिवाली के बाद की सुबह की हवा काफी बिगड़ गई है। सबसे ज्यादा एयर क्वालिटी इंडेक्स चाणक्य प्लेस में रिकॉर्ड किया गया, जहां 979 तक एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंच गया।कई जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स लेवल 900 के पार चला गया है, दिवाली के बाद की सुबह की हवा काफी बिगड़ गई है। । इस तरह दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर श्रेणी में है । हवा बेहद खराब हो गई है, प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन, सिरदर्द और थकान जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं।मौसम में ठहराव और पराली जलाने के साथ गाड़ियों से निकलने वाले धुएं की वजह से प्रदूषण की स्थिति और बिगड़ने की संभावना है।दिल्ली सरकार ने लोगों से निजी वाहनों का उपयोग सीमित करने और सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल बढ़ाने की अपील की है।स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि बेवजह से घर से बाहर न निकलें।बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
पंकज शर्मा
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
