-
Advertisement
Delhi University: एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन आज, जल्द करें आवेदन
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में यूजी-पीजी व एमफिल-पीएचडी में दाखिले के लिए जारी आवेदन की रेस शनिवार यानी आज शाम पांच बजे समाप्त हो जाएगी। ऐसे में अगर आप इस शैक्षणिक सत्र (2020-21) में दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में एडमिशन लेना चाहते हैं, लेकिन अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो कृपया जल्दी करें। हालांकि ऐसी संभावना है कि आवेदन की तिथि एक सप्ताह तक बढ़ाई जा सकती है। इसको लेकर अभी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। गौरतलब है कि डीयू में बीस जून से दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु हुई थी।
यह भी पढ़ें: HRD मिनिस्टर ने किया ऐलान: NEET और JEE परीक्षाओं की तारीख बदली, जानें
DU admission 2020: कैसे करें रजिस्ट्रेशन
- डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर एडमिशन 2020 से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- अब यूजी/पीजी या एमफिल/पीएचडी एडमिशन 2020 पोर्टल (जिस कोर्स में एडमिशन लेना हो) पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलेगा। यहां न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। मांगी गई जानकारी भरें।
- मिले कोड से वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करें।
- अब फॉर्म भरें। मांगे गए जरूरी दस्तावेजों की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करें।
- फीस का भुगतान करें।
DU की वेबसाइट पर डायरेक विजिट करने के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि इस बार डीयू की पूरी एडमिशन प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी की जा रही है। यूनिवर्सिटी ने इस साल एडमिशन प्रक्रिया में कई अहम बदलाव भी किए हैं। जैसे स्पोर्ट्स ट्रायल, ECA कैटेगरी ट्रायल नहीं लिया जा रहा है। म्यूजिक ट्रायल ऑनलाइन होगा। बैचलर प्रोग्राम्स में स्ट्रीम बदलने पर अंक नहीं कटेंगे। पीजी में यूनिवर्सिटी ने दो नए कोर्सेस- एमएससी बायोफीजिक्स और मास्टर्स इन जर्नलिज्म लॉन्च किया है। अब तक विभिन्न कोर्सेस के लिए 4 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। यह पिछले साल से ज्यादा है।
