-
Advertisement
CM से उठाया जाएगा स्कूलों में शारीरिक शिक्षकों के रिक्त 1735 पद भरने का मामला
सुंदरनगर। स्कूलों में रिक्त पड़े शारीरिक शिक्षकों के 1735 पद भरने का मामला सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) के समक्ष उठाया जाएगा। यह आश्वासन नाचन के विधायक विनोद कुमार (MLA Vinod Kumar) ने बेरोजगार शारीरिक शिक्षक कल्याण संघ के एक प्रतिनिधिमंडल को दिया। बेरोजगार शारीरिक शिक्षक कल्याण संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने संघ के प्रदेश अध्यक्ष होशियार गुप्ता की अध्यक्षता में नाचन के विधायक विनोद कुमार को ज्ञापन सौंपा। शिक्षा विभाग (Education Department) में रिक्त पड़े शारीरिक शिक्षकों के पदों को शीघ्र भरने की सरकार के समक्ष पैरवी करने की मांग उठाई।
यह भी पढ़ें: शिक्षा विभाग को लेकर Cabinet का बड़ा फैसला, 34 EGS अनुदेशक बनेंगे ग्रामीण विद्या उपासक
ज्ञापन में संघ की ओर से कहा गया कि सीएम जयराम ने करीब डेढ़ वर्ष पूर्व शारीरिक शिक्षकों (Physical Teachers) के दो हजार पदों को भरने का आश्वासन दिया था, परंतु इसके बावजूद अब तक एक भी पद इस वर्ग का नहीं भरा गया है। अधिकतर बेरोजगार शारीरिक शिक्षक 45 वर्ष की आयु पार कर चुके हैं या इस आयु को पार करने वाले हैं। समस्त बेरोजगार शारीरिक शिक्षक स्नातक, स्नातकोत्तर, एमफिल या पीएचडी हैं, जो बेरोजगारी का दंश पिछले एक लंबे अरसे से झेलते आ रहे हैं। बेरोजगार संघ सरकार को कई बार अवगत करवा चुका है। मगर हमेशा आरटीई (RTE) का हवाला दिया जाता रहा है, जबकि वर्तमान में प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में 1735 पद इस वर्ग के रिक्त चल रहे हैं। उन्होंने विधायक से मांग उठाई है कि उनके हितों के सुरक्षा हेतु सरकार के समक्ष संघ की मांग को उठाया जाए और रिक्त पदों को भरा जाए।