-
Advertisement
मनोहर हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शनः डीसी ने सांझा की जांच की डिटेल, चौहड़ा डैम में रोके सवर्ण समाज के कार्यकर्ता
मनोहर हत्याकांड मामले में आज चंबा में खूब बवाल हुआ। एक तरफ जहां चंबा बाजार बंद रहा वहीं देवभूमि सवर्ण समाज संगठन के कार्यकर्ता पीड़ित परिवार से मुलाकात के लिए चौहड़ा डैम में पहुंच गए। पुलिस ने उन्हें वहां पर रोका। इस दौरान जब उन्होंने आगे जाने का प्रयास किया तो वहां पर धक्कामुक्की भी हुई, जिसके बाद वे वहां पर धरने पर बैठ गए। मनोहर हत्याकांड के विरोध में चंबा में एक जनाक्रोष रैली निकाली गई। रैली के चलते चंबा के अलावा तीसा, बैरागढ़, खज्जियार, साहो, बनीखेत, भरमौर, चुवाड़ी व सिहुंता में भी बाजार बंद रहा। मृतक युवक को न्याय दिलवाने और पीड़ित परिवार को सहायता राशि प्रदान करने के मकसद से चौगान नंबर-2 से विशाल जन आक्रोश रैली निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। रैली को देखते हुए बाजार में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि, पुलिस विभाग की ओर से जन आक्रोश रैली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के लिए अपने स्तर पर प्रयास किए गए हैं। प्रदर्शन में विधायक डॉ जनक राज भी शामिल रहे। प्रदर्शन कारियों ने डीसी आफिस के बाहर प्रदर्शन किया।
आरोपी परिवार के खाते में 17 लाख रुपए
इसी बीच डीसी चंबा अपूर्व देवगण ने संघणी हत्याकांड संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के साथ अब तक की जांच की डिटेल सांझा की। उन्होंने कहा कि अभी तक आरोपी परिवार के सदस्यों के बैंक व पोस्ट आफिस में जमा खातों की जांच में 17 लाख रुपए डिपॉजिट की बाच सामने आई है। अन्य बैंक खातों का पता लगाया जा रहा है ।
आपोरी परिवार ने 18 बीघा जमीन पर कब्जा कर रखा था। कब्जे को छुड़वा लिया है। डीसी चंबा में प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों के लोकर प्रशासन त्वरित एक्शन ले रहा है। जिला प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। जांच से संबंधिक जानकारी उनको दी जा रही है। एनआईए जांच को लेकर डीसी ने कहा कि इसके बारे में तय प्रक्रिया के तहत संबंधित ऐजेंसी को सूचित किया जा रहा है।
उधर सलूणी उपमंडल में लागू की गई धारा 144 को देखते हुए सवर्ण समाज के अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर और उनके समर्थकों को पुलिस ने आगे जाने से रोका। जब उन्होंने आगे जाने का प्रयास किया को दोनों तरफ से धक्का मुक्की भी हुई। इसी बीच चोहड़ा-सलूणी की ओर जाने वाले हर वाहन की गहनता से जांच करने के बाद भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़े:शिमला में टैक्सी यूनियनों का बवालः डीसी ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन, जनता परेशान