-
Advertisement
हिमाचल: बाहरी राज्यों की गाड़ियों के अवैध संचालन पर टैक्सी-मैक्सी एसोसिएशन का हल्ला बोल
धर्मशाला। निजी गाड़ियों (Private Vehicle) और बाहरी राज्यों की गाड़ियों के अवैध संचालन को लेकर कांगड़ा जिला देवभूमि टैक्सी-मैक्सी एसोसिएशन जल्द सड़कों पर उतरेगी। ये बात आज आरटीओ कांगड़ा के समीप अपनी मांगों को लेकर पहुंचे देवभूमि टैक्सी-मैक्सी एसोसिएशन के संस्थापक नरेंद्र ठाकुर ने कही। नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि हिमाचल (Himachal) में टूरिज्म सेक्टर पूरी तरह से कोरोना के चलते पिछले ढ़ाई साल से बर्बाद हो चुका है। जिस वजह से टैक्सी व्यवसाय बुरी तरह खत्म हो गया है।
यह भी पढ़ें: युवाओं के साथ के लिए कांग्रेस का हल्ला बोल, ‘उपचुनाव में खामियाजा भुगतेगी जयराम सरकार’
सरकार करे टैक्सी चालकों को मदद
उन्होंने कहा कि अकेले धर्मशाला में टैक्सी सेक्टर को पटरी पर लाने में करीब 2 साल लग जाएंगे। नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि कोरोना के चलते बर्बाद हुई टैक्सी व्यवसाय के कारण टैक्सी चालकों को अपना व अपने परिवार का गुजर-बसर करना मुश्किल हो गया है। ऐसे में सरकार टैक्सी चालकों को फौरी तौर पर राहत दें। साथ ही सभी तरह के टैक्स से मुक्त करें। वहीं, उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जो सरकार द्वारा निजी टैक्सी चलाने की अनुमति दी थी, उसे वापस लें।
निजी टैक्सी चलाने पर रोक की मांग
नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि कोरोना (Corona) के दूसरे लहर के बीत जाने के बाद अभी भी निजी टैक्सी धड़ल्ले से सड़कों पर चल रही हैं। जिसका नुकसान हिमाचल के टैक्सी ऑपरेटरों को उठाना पड़ रहा है। हालांकि, इस संदर्भ में देवभूमि जिला टैक्सी-मैक्सी एसोसिएशन ने आरटीओ कांगड़ा और परिवहन विभाग को सूचित किया था। लेकिन, अभी तक परिवहन विभाग (Transport Department) द्वारा कोई भी निजी टैक्सी आपरेटरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है। ऐसे में एसोसिएशन ने सरकार व परिवहन विभाग को दो टूक चेतावनी दी है कि यदि निजी टैक्सी ऑपरेटरों पर रोक नहीं लगाई गई तो एसोसिएशन सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होगा।