-
Advertisement
कपिल के शो पर इमोशनल हुए देओल ब्रदर्स, सनी ने बहू को दिया सफलता का क्रेडिट
Deol Brothers: ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show) के नए एपिसोड में देओल ब्रदर्स (Deol Brothers) को कपिल के साथ खूब मस्ती करते देखा गया। दोनों भाइओं के लिए साल 2023 काफी शानदार रहा है। बड़े भाई सनी देओल की गदर-2 ने जहां सिनेमाघरों में गदर मचाया, वहीं बॉबी की फिल्म एनिमल (Animal) भी ब्लॉकबस्टर रही। हर तरफ दोनों भाइयों की फिल्मों को खूब प्यार मिला। इसी खुशी को बांटने के लिए दोनों भाई कपिल के शो पर पहुंचे और अपनी फिल्मों की सफलता (Success) को लेकर बात करते हुए इमोशनल (Emotional) भी नजर आए।
सनी देओल ने की बहू की तारीफ
4 मई को कपिल के शो का नया एपिसोड रिलीज हुआ, जिसमें देओल ब्रदर्स गेस्ट नजर आए। इस दौरान कपिल ने दोनों भाइयों के साथ खूब हंसी-मजाक किया। इसके अलावा सनी देओल ने अपनी बहू (Daughter-in-law) की भी बहुत तारीफ की और कहा कि वह पूरे परिवार के लिए अच्छी किस्मत लेकर आई हैं। सनी ने कहा, ‘1960 से हम लोग लाइमलाइट में हैं। 60 के दशक से मेरे पिता इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं और हम भी इंडस्ट्री में अभी भी हैं। कहीं ना कहीं कुछ समझ नहीं आ रहा था कि कुछ चीजें हो नहीं रही थीं। मेरे बेटे की शादी हुई और बेटी दृषा घर आई। इसके बाद पूरा माहौल बदल गया। सनी ने इमोशनल होते हुए आगे कहा, ‘लोगों से इतना प्यार मिल रहा है……मुझे नहीं पता था कि क्या हो रहा है, जैसे भगवान अचानक प्रकट हो गए हों! वहीं इस बात पर बॉबी और सनी दोनों ने अपनी आंखों से आंसू पोंछे और मुस्कुराए।’