-
Advertisement
सिख दंगों के पीड़ित मामले की जांच के लिए अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष पहुंचे ढालपुर मार्केट
कुल्लू। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष आतिफ राशिद( Deputy Chairman of National Minorities Commission Atif Rashid) कुल्लू के तीन दिन के दौरे पर है। इस दौरान वे अधिकारियों से बैठक करेंगे। शनिवार सुबह वे अल्पसंख्यक वर्ग से जुड़े एक मामले की जांच के लिए ढालपुर बाज़ार( dhalpur Bazar) में पहुंचे। वर्ष 1984 में सिख दंगों के पीड़ित परविंद्र सिंह ने नगर परिषद कुल्लू से ढालपुर बाज़ार में भूमि लीज पर ली थी, यहां पर नीचे उनकी दुकान व ऊपर मकान था। सिख दंगों में परविंद्र सिंह के मकान जलाया गया था और इस दौरान परविंद्र सिंह ने भाग कर जान बचाई थी। स्थिति सामान्य होने पर परविंद्र सिंह ने नगर परिषद कुल्लू से लीज वाली भूमि के दस्तावेज दिखाए। लेकिन नगर परिषद के अधिकारी टालमटोल कर परविंद्र सिंह को भटकाते थे । इस मामलें को लेकर परविंद्र सिंह ने अल्पसंख्यक कल्याण आयोग में अर्जी लगाई। इसके बाद अल्पसंख्यक आयोग में कई बार डीसी ने हाजरी भरी और आयोग ने परविंद्र सिंह को जल्द उचित कार्रवाई निर्देश दिए। पीड़ित परविंद्र सिंह 3 दशकों से अपने हक की लड़ाई लड़ रहे है।अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष आतिफ रशीद ने कुल्लू दौरे पर इस दुकान का खुद निरीक्षण किया और अधिकारियों को मामले में तुरंत उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें :- #Kullu वकील और पुलिस विवाद: 45 सेकंड का #VideoViral, क्या है इसमें- जानिए
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष जिला परिषद सभागार में आज जिला अधिकारियों के साथ अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री के 15 सूत्रीय कार्यक्रम तथा इन समुदायों के लिए केन्द्र व राज्य सरकारों की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे। दोपहर 2.30 बजे जिला अधिकारियों के साथ बैठक के उपरांत वह जिला परिषद सभागार में मीडिया से भी रू-ब-रू होंगे। 29 नवम्बर को वह कसोल व मणिकर्ण घाटी का दौरा करेंगें। वह 30 नवम्बर को कुल्लू से वापस रवाना होंगे।