-
Advertisement
हिमाचल में BJP (O) और BJP (C) के बीच चल रही लड़ाई, ऑपरेशन लोटस भी हुआ फेल
Deputy CM Mukesh Agnihotri: शिमला। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri ) ने बीजेपी की कथित गुटबाजी पर तंज कसते हुए कहा हिमाचल में हिमाचल में BJP (O) और BJP (C) के बीच लड़ाई है। BJP (O) ओरिजनल है और BJP (C) कांग्रेस से आए नेताओं की बीजेपी है। BJP (C) के नेताओं के बयान BJP (O) को पसंद नहीं आ रहे हैं। इसलिए बीजेपी में बड़े स्तर पर गुटबाजी है। मीडिया से बातचीत के दौरान मुकेश ने कहा नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के बीच संघर्ष चला है। बीजेपी ने चोर रास्ते से प्रदेश की सत्ता हथियाने की कोशिश की और वे इसमें असफल हो गए। बीजेपी का ऑपरेशन लोटस (Operation Lotus)बुरी तरह फेल हुआ है। हमने बीजेपी की हर चुनौती का जवाब दिया है। आप जो भी कर लो दिसंबर 2027 तक सरकार कांग्रेस की ही रहेगी।
बीजेपी सत्ता से दूर होकर तड़प रही है
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि 11 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार (Congress Government)अपने दो साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है। इसके लिए बिलासपुर में कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि दो साल पूरा होने से पहले ही बीजेपी (BJP) ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया है। बाहर से नेताओं को बुलाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करवाई जा रही है। सत्ता से दूर होने का दर्द बार-बार छलक रहा है। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि बीजेपी सत्ता से दूर होकर तड़प रही है। बीजेपी नेता केंद्र के पास जाकर हिमाचल प्रदेश का अधिकार रोकने की कोशिश कर रहे हैं।
आर्थिक तौर पर भी कांग्रेस सरकार को कमजोर करने के प्रयास
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पहले तो राजनीतिक तौर पर हिमाचल में कांग्रेस सरकार (Congress Government)को अस्थिर करने की कोशिश की गई, इसमें जब बीजेपी असफल रही तो अब आर्थिक तौर पर भी कांग्रेस सरकार को कमजोर करने की कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि बीते दो साल में हिमाचल प्रदेश में लगातार अस्थिरता का माहौल बनाने की कोशिश की गई, लेकिन कांग्रेस अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी बार-बार यह कहती है कि ऑपरेशन लोटस जैसी कोई कोशिश उन्होंने नहीं की, जबकि बीजेपीने ऑपरेशन लोटस के जरिए सरकार को गिराने की कोशिश की। आज बीजेपी ( BJP) के वे नेता भोले बनकर दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के बीजेपी नेता केंद्र सरकार के पास जाते हैं और प्रदेश केेअधिकार रोकने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर आर्थिक तौर पर कांग्रेस सरकार का गला घोंट भी देंगे, तो भी कांग्रेस विकास करके दिखाएगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विभिन्न विकास कार्य चल रहे हैं, लेकिन बीजेपी जनता को बरगलाने की कोशिश कर रही है।