-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2024/08/kurpan.jpg)
Breaking : 315 करोड़ की कुर्पन खड्ड परियोजना का नामो-निशान मिटा, करोड़ों की दूसरी योजनाएं भी ध्वस्त
Deputy CM Visits Disaster Affected Areas : शिमला। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri) ने बादल फटने से प्रभावित बागी , मतियाना, कुमारसैन, सैंज, कुर्पन खड्ड का दौरा किया और जल शक्ति विभाग (Jal Shakti Department) की पेयजल योजनाओं को हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि बागी पुल (Bagi Pull) में बाढ़ से जल शक्ति विभाग (Jal Shakti Department) को लगभग 10 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि पेयजल योजनाओं (drinking Water Scheme) को सुचारु करने के लिए जल शक्ति विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी मेहनत से कार्य कर रहे है ताकि लोगों को पेयजल की किल्लत का सामना न करना पड़े।
315 करोड़ से बनी कुर्पन खड्ड परियोजना भी तबाह
डिप्टी सीएम ने कहा कि कुर्पन खड्ड परियोजना (Kurpan Khad Project) पर 315 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं और योजना का निर्माण कार्य अंतिम दौर में चल रहा था। बादल फटने (CloudBurst) से आई बाढ़ ने इस योजना के पंप हाउस, मशीनरी और टैंकों का नामो-निशान मिटा दिया। उन्होंने कहा कि इस योजना को पुनः स्थापित करने के लिए विभाग के आला अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि शिमला (Shimla) के मतियाना क्षेत्र की कुर्पन खड्ड पेयजल योजना के बूस्टर, इंटेक स्ट्रचर, फीडल लाईन संपवेल, पम्प हाउस, पंपिंग मशीनरी और पाइपों के टूट जाने से जल शक्ति विभाग को 10 करोड़ का नुकसान हुआ है जबकि रामपुर (Rampur) में जल शक्ति विभाग को 7 करोड़ 50 लाख रुपए की 19 पेयजल योजनाओ व एक सीवरेज की लाईन को भी नुकसान हुआ है।
19 पेयजल योजनाओं को नुकसान
डिप्टी सीएम (Deputy CM Mukesh Agnihotri) ने कहा कि 19 पेयजल योजनाओं में से 4 पेयजल योजनाएं निर्माणाधीन थी। उन्होंने कहा कि अभी तक 10 पेयजल योजनाओं को पुनः चालु कर दिया गया है और बाकी बची पांच योजनाओं को आज शाम तक शुरू करने के प्रयास किए जा रहें है। उन्होंने कहा कि रामपुर अस्पताल में पानी की सप्लाई को पिछले कल ही बहाल कर दिया गया था । डिप्टी सीएम (Deputy CM Mukesh) ने कुल्लू जिला के निरमंड क्षेत्र के बागीपुल का दौरे के दौरान आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात (Meeting Disaster Affected Families) कर लोगों के दर्द को साझा किया। उन्होंने कहा कि बादल फटने से हुई तबाही का मंजर बहुत भयानक एवं दर्दनाक है। पुल के बह जाने से लोगों का संपर्क इलाके से कटा हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रशासन मुस्तैदी के साथ राहत एवं बचाव कार्यों में लगा है। सरकार द्वारा हर संभव मदद प्रदान की जा रही है।
संजू।