-
Advertisement
डिप्टी CM ने BJP पर साधा निशाना: कहा-कांग्रेस के प्रयासों से मिली बल्क ड्रग पार्क को पहली किस्त
ऊना। हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri) ने कहा कि बल्क ड्रग पार्क (Bulk Drug Park) के लिए बीजेपी की सरकार में केवल चुनावी बातें हुई। फूटी कौड़ी बीजेपी नहीं ला पाई थी। सच्चाई यह है कि कांग्रेस की सरकार ने सत्ता में आने के बाद इस पर काम शुरू किया गया। अधिकारियों को तैनात किया गया और सब ने काम किया, केंद्र के समक्ष पक्ष रखा और तब जाकर पहली किस्त रिलीज हुई है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हमने पहले ही वायदा किया है कि बीजेपी केवल और केवल ओछी राजनीति करेगी। उन्होंने कहा कि अब बीजेपी के नेता उछल कूद ना करे। बल्क ड्रग पार्क का कार्य कांग्रेस पार्टी (Congress Party) जिम्मेदारी के साथ करेगी। मुकेश ने कहा कि हरोली क्षेत्र में बनने वाले बल्क ड्रग पार्क को आदर्श बल्क ड्रग पार्क सरकार बनाएगी।
बीजेपी की सरकार के समय चुनाव से पहले केवल चुनावी स्टंट के लिए करवाया शिलान्यास
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी (BJP) याद रखे कि हरोली में जो होना है, जो करना है वह इसलिए हो रहा है, क्योंकि वहां विधायक मुकेश अग्निहोत्री हैं और उन्हें जनता का अपार समर्थन मिला है। बीजेपी के नेता पहले भी मुकेश अग्निहोत्री को रोकने के लिए षड्यंत्र रचते रहें। आलोचना करते रहें, उनके षडयंत्र ना तब काम आए एना अब काम आएंगे। मुकेश ने कहा कि औपचारिकताओं को पूरा करने का कार्य कांग्रेस की सरकार कर रही है। बीजेपी की सरकार के समय चुनाव से पहले केवल चुनावी स्टंट के लिए शिलान्यास करवाया गया था। मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि कांग्रेस की सरकार में 13 फरवरी को हिमाचल प्रदेश बल्क ड्राइंग पार्क को कंपनी के रूप में कॉर्पोरेट मंत्रालय में पंजीकृत करवाया है। उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री के समक्ष बल्क ड्रग पार्क को धन देने के लिए कहा।
यह भी पढ़े:कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकरण को लेकर CWPRS की स्वीकृति, मांझी खड्ड पर बनेगा ओवरहेड ब्रिज
225 करोड़ की किस्त पहुंची
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बल्क ड्रग पार्क के आधारभूत ढांचे को बनाने के लिए 225 करोड रुपए की पहली किस्त हिमाचल सरकार के पास पहुंच गई, आगामी कार्रवाई अब की जा रही है। केंद्र का आभार है, बाकी राशि भी जल्द लेंगे। उन्होंने कहा कि जो प्रदेश की ओर से खर्च करने की बात होगी वह भी किया जाएगा, जो बेहतर से बेहतर इस बल्क ड्रग पार्क की स्थापना के लिए किया जा सकता है वह किया जाएगा।
हिमाचल के हिस्से के लिए हर जगह लड़ेंगे लड़ाई
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का हिस्सा लेने के लिए हर जगह बात रखी जाएगी, लड़ाई लड़ी जाएगी, केंद्र हो, पंजाब हो या हरियाणा हो ,हम हर जगह अपनी बात को रखेंगे। उन्होंने कहा कि पानी की बात हो, चंडीगढ़ की बात हो, योजनाओं की बात हो, हमें अपना हिस्सा लेना है। हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आवाज को बुलंद करना है और कांग्रेस का नेतृत्व इसके लिए हर संभव प्रयास करेगा।मुकेश ने कहा कि भाजपा कर नहीं पाई, भाजपा कभी आवाज नहीं उठा पाई लेकिन कांग्रेस आवाज भी उठाएगी और हमारा प्रयास होगा कि हम हिमाचल का हिस्सा लेकर रहे।