-
Advertisement

तीसरे माले से कर दिया ऐसा काम,Video देख हर कोई है हैरान
Viral Video : इंटरनेट पर कब आपको कुछ अलग हटकर देखने को मिल जाए कोई पता नहीं, कई मर्तबा हैरान कर देने वाली चीजें दिनभर देखने को मिलती रहती है। इसी बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो खूब चर्चा में है। वीडियो ही ऐसा है,उसकी चर्चा हुए बिना रह ही नहीं सकती। दरअसल वीडियो में तीसरे माले से सामान नीचे लाने का गजब का देसी जुगाड़ दिख रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़े से कपड़े को इस तरह से बिल्डिंग के बालकनी में लगाया गया है कि उसका एक सिरा बालकनी और दूसरा सड़क पर नीचे खडे टैंपो के अंदर है। ऊपर से फ्रिज, वॉशिंग मशीन, मेज समेत अन्य सामानों को जैसे ही कपड़े में रखा जा रहा है यह सरक कर टैंपो में चला जा रहा है। सोशल मीडिया में देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) का यह वीडियो जमकर धूम मचा रहा है। सोशल मीडिया पर लोगों को यह तरीका काफी पसंद भी आ रहा है, कई लोगों ने इस वीडियो (Video) को लाइक और शेयर किया है।
हारे हुए की सलाह जीते हुए का अनुभव कभी हारने नहीं देता
वीडियो को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर @gkquestions5079 नामक यूजर ने शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है हारे हुए की सलाह जीते हुए का अनुभव और खुद का दिमाग इंसान को कभी हारने नहीं देता।
-राहुल कुमार