-
Advertisement
भारत की हार के बावजूद कोहली ने रचा इतिहास, रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी; दिग्गजों को पछाड़ा
नेशनल डेस्क। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बावजूद भी भारतीय टीम (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर इतिहास (History) रच दिया है। विराट ने अपनी रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी से ऐसा कमाल कर दिया है जो आज तक दुनिया में किसी भी बल्लेबाज ने नहीं किया। दरअसल, विराट कोहली ने साल 2023 की आखिरी पारी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचूरियन के टेस्ट में खेली। कोहली ने इस पारी में 76 रन बनाए और इस पारी के दौरान उन्होंने एक कैलेंडर ईयर में 7वीं बार 2000 से ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) बनाया। इस रिकॉर्ड को बनाकर कोहली ने बड़े-बड़े दिग्गज (Big Giants) जैसे- कुमार संगकारा, सचिन तेंदूलकर, सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग को पछाड़ दिया है। विराट ने इस साल कुल 2048 रन बनाए हैं।
146 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
विराट कोहली की बात करें तो साल 2012 के कैलेंडर ईयर में सबसे पहली बार विराट कोहली ने इंटरनेशनल 2000 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने साल 2014, 2016, 2017, 2018, 2020 और अब 2023 में भी यह कारनामा किया है। विराट कोहली के बल्ले से लगातार टीम के लिए रन निकल रहे हैं। 146 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार कोई बल्लेबाज ऐसा करने में सफल रहा है।