-
Advertisement
विपक्ष की मांग के बावजूद नहीं बुलाया जाएगा Winter Session of Parliament, जनवरी में होगा बजट सत्र
नई दिल्ली। कोविड-19 के प्रकोप के बीच मोदी सरकार ने इस वर्ष संसद का शीतकालीन सत्र (Winter Session of Parliament) नहीं बुलाने का फैसला लिया है। संसदीय कार्यमंत्री प्रहृाद जोशी (Parliamentary Affairs Minister Prahhad Joshi) ने लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhiranjan Chaudhary) को पत्र लिखकर बताया है कि सभी दलों के नेताओं से चर्चा के बाद आम राय बनी थी कि कोविड-19 महामारी के चलते सत्र नहीं बुलाया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: #Himachal: इस जिला में पंचायत प्रधानों के पदों का आरक्षण रोस्टर जारी, 50% के अधिक महिलाओं को
पत्र में लिखा गया है कि संसद का बजट सत्र (Budget Session) जनवरी 2021 बुलाया जाएगा। अधीर रंजन चौधरी चाहते थे कि संसद का सत्र बुलाया जाना चाहिए, ताकि किसानों से जुड़े मसलों पर चर्चा हो। पत्र में प्रहृाद जोशी ने अधीर रंजन चौधरी द्वारा लोकसभा सपीकर (Lok Sabha Speaker) को लिखे पत्र का हवाला देते हुए कहा है कि कोविड-19 (Covid-19) के प्रकोप के चलते मानसून सत्र में भी देरी हुई थी, अब महामारी पर नियंत्रण के लिए सर्दियों के दिन काफी अहम होंगे। पत्र में लिखा गया है कि कोरोना के मामलों में उछाल देखा गया है। ऐसे में विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने चर्चा के दौरान सुझाव दिया है कि शीतकालीन सत्र नहीं बुलाया जाए।