-
Advertisement
Delhi के श्रद्धालु ने मन्नत पूरी होने पर चिंतपूर्णी मंदिर में दान की Car
ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना (Una) के प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में दिल्ली के एक श्रद्धालु ने ऑल्टो कार (Alto Car) दान में दी है। श्रद्धालु ने यह कार अपनी मन्नत पूरी होने पर दान दी। श्रद्धालु मुनीश मित्तल ने आज अपनी पत्नी के साथ मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और अधिकारियों को गाड़ी की चाबी (Car Key) भेंट की। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को दिल्ली के श्रद्धालु (devotee) मुनीष मित्तल अपनी पत्नी कविता मित्तल के साथ चिंतपूर्णी माता के दर्शन करने पहुंचे। दर्शन करने के उपरांत उन्होंने मंदिर न्यास के सह आयुक्त व एसडीएम अंब (SDM Amb) मनीष यादव और मंदिर अधिकारी रोहित जाल्टा को मंदिर प्रागंण में कार की चाबी सौंपी। मुनीष ने बताया कि मां के दरबार में मन्नत पूरी होने पर उन्होंने यह ऑल्टो कार दी है और माता रानी के दरबार में इसी तरह से आगे भी सेवा करते रहेंगे। बाद में पुजारी संदीप कालिया द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना भी श्रद्धालु द्वारा करवाई गई।
यह भी पढ़ें: #Himachal_Cabinet की बैठक शुरू, कई अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel