-
Advertisement
राज्यपाल से मिले DGP, दिया न्यौता
शिमला। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) ने आज राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Governor Bandaru Dattatreya) से भेंट की। राज्यपाल ने प्रदेश की कानून व्यवस्था बनाए रखने के अलावा पुलिस प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी के दौरान किए गए कार्यों की सराहना की। इस महामारी के दौरान पुलिस (Police) कर्मियों ने कोरोना योद्धाओं के रूप में भी अपनी सेवाएं प्रदान की। लोगों को इस महामारी के प्रति जागरूक करने के अलावा पुलिस प्रशासन ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा समस-समय पर जारी किए गए दिशा-निर्देशों का भी पालन किया। पुलिस महानिदेशक ने राज्यपाल को 29 अक्टूबर को राजभवन में आयोजित की गई बैठक में लिए गए निणयों पर की गई आगामी कार्रवाई से भी अवगत करवाया। उन्होंने राज्यपाल से हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, डरोह जिला कांगड़ा में आयोजित होने वाले रजत जयंती समारोह में सम्मिलित होने का आग्रह किया।