-
Advertisement
डीजीपी कुंडू पहुंचे मैड़ी मेले में, बोले- मालवाहक वाहनों में आने वालों की संख्या में आई कमी
ऊना। हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू आज मैड़ी में चल रहे होला मोहल्ला मेले की व्यवस्थाओं को जांचने के लिए मेला क्षेत्र पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों से तमाम व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया। साथ ही क्षेत्र के प्रमुख गुरुद्वारा प्रबंधकों के साथ मेला संचालन में जुटी सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के साथ भी मुलाकात करते हुए सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर एसपी अर्जित सेन ठाकुर समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी डीजीपी के साथ मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः मैड़ी होला मेला 10 से, मालवाहक वाहनों में यात्रा की तो होगी कार्रवाई
डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि करीब 2 साल के अंतराल बाद इस मेले का आयोजन किया जा रहा है, इस परिस्थिति में मेले का महत्व भी बढ़ जाता है। प्रतिदिन मेला क्षेत्र में 60,000 से अधिक श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। वहीं उनकी सुरक्षा का जिम्मा करीब 1000 पुलिस कर्मचारियों को सौंपा गया है। हालांकि 18 मार्च को इस मेला क्षेत्र में 1,00000 से अधिक श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है। इन परिस्थितियों के बीच सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस की नफरी को भी बढ़ाने पर विचार मंथन किया जा रहा है।
वहीं डीजीपी संजय कुंडू ने मालवाहक वाहनों में श्रद्धालुओं के आने के मामले पर कहा कि इस विषय पर पंजाब और हरियाणा के डीजीपी से भी बात की गई है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु जब अपने मूल स्थान से ट्रकों या अन्य मालवाहक वाहनों में भरकर आ जाते हैं तो उन्हें रास्ते में रोकना संभव नहीं हो पाता। डीजीपी ने कहा कि इस व्यवस्था पर पूरी तरह से लगाम तो नहीं लगी है लेकिन मालवाहक वाहनों में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में काफी कमी आई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…