-
Advertisement
कोरोना माहमारी के बीच ठेके तो खोल दिए पर शराब पीने से पहले जरूर पढ़ें यह खबर
शिमला। कोरोना लॉकडाउन और कर्फ्यू के बीच शराब के ठेके खोलने को भी अनुमति मिल गई है, लेकिन शराब का सेवन करने से पहले हिमाचल पुलिस के डीजीपी एसआर मरड़ी की बात जरूर सुनें। यहां जारी एक वीडियो संदेश में डीजीपी एसआर मरड़ी (DGP SR Mardi) ने कहा कि डब्ल्यूएचओ डायरेक्टर के अनुसार कोरोना रोकथाम और कोरोना पाजिटिव मरीज के लिए शराब का सेवन हानिकारक है। शराब पीने से इम्यूनिटी कम होती है। कोरोना के दौरान शराब और सिगरेट पीने के लिए मना किया है। हो सके तो लोग हमेशा के लिए शराब, सिगरेट और ड्रग्स को छोड़ दें।
डीजीपी एसआर मरड़ी ने कहा कि कोरोना ड्यूटी पर तैनात पुलिस वालों का समान करो। उन्होंने एक सर्वे का जिक्र करते हुए कहा कि पहले करीब तीस फीसदी लोग पुलिस को पसंद करते थे। अब यह आंकड़ा 70 फीसदी के करीब पहुंच गया है। उन्हें उम्मीद है कि हिमाचल में यह आंकड़ा इससे भी अधिक होगा। उन्होंने कहा कि निर्माण में लगे मजदूर पूरा दिन काम कर सकते हैं। पुलिस वाले मजदूरों को रोके ना।