-
Advertisement
ढली- कैथलीघाट फोरलेनः 700 मीटर लंबी गोरेगांव – शुंगल टनल के दोनों छोर मिले
Dhali-Kaithlighat Fourlane: शिमला। ढली- कैथलीघाट( Dhali – Kaithlighat) फोरलेन का निर्माण कार्य जोरों पर है। कैथलीघाट से ढली फोरलेन के बीच में 10 किलो मीटर की 10 सुरंगों (10 tunnels) का निर्माण होना है जिसमें शोघी के पास गोरेगांव से शुंगल के बीच 700 मीटर लंबी एक सुरंग का निर्माण कार्य आज पूरा हो गया है। शुंगल में मंगलवार को दोनों छोर मिल गए।
अब नौ और टनल का निर्माण शेष
एनएचएआई हिमाचल प्रदेश के क्षेत्रीय अधिकारी अब्दुल बासित की अध्यक्षता में सुरंग की ब्रेकथ्रू सेरेमनी (Tunnel Breakthrough Ceremony)हुई। टनल का निर्माण कार्य 2023 में शुरू हुआ था। अब नौ और टनल का निर्माण शेष है, जिसे दिसंबर 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा।
इस मौके पर NHAI के क्षेत्रीय प्रमुख अब्दुल बासित ने बताया कि सुरंग के निर्माण में 200 मजदूरों और 50 मशीनों की तैनाती की गई है। यह सुरंग डबललेन की होगी। इससे आने-जाने में आसानी होगी और यात्रा का समय भी कम होने के साथ साथ तेल की बचत की कम होगी। सुरंग (Tunnel)का निर्माण कार्य पर्यावरणीय मानकों को ध्यान में रखते हुए किया गया है और टनल के निर्माण से पहाड़ी की कटिंग भी बची और 5 हजार पेड़ का कटान भी बचा है।
कैथलीघाट और ढली के बीच की दूरी 28.5 किमी रह जाएगी
परवाणू से कैथलीघाट से ढली फोरलेन बनने से शिमला से चंडीगढ़(Shimla to Chandigarh) के बीच यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। डबल लेन सड़क से कैथलीघाट और ढली के बीच की दूरी 40 किलोमीटर से घटाकर 28.5 किमी रह जाएगी। दो चरणों में कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
संजू