-
Advertisement
Dhanteras/DhanTrayodashi/Diwali
आज धनतेरस है और आज से ही दिवाली के पांच दिवसीय त्योहार की शुरुआतहो गई है।धनतेरस को धन त्रयोदशी भी कहा जाता है. मान्यता है कि इसी दिन धन्वंतरि भगवान समुद्र मंथन के समय अमृत का कलश लेकर प्रकट हुए थे. इस दिन माता लक्ष्मी, कुबेर महाराज और धन्वंतरि भगवान की पूजा का विधान है। धार्मिक मान्याओं के अनुसार, धनतेरस के दिन माता लक्ष्मी, कुबेर महाराज और धन्वंतरि भगवान की पूजा करने से घर में धन-धान्य की कमी नहीं होती. पूजा पाठ के साथ-साथ इस दिन सोना-चांदी और नए बर्तनों की खरीदारी की जाती है. इस दिन खरीदारी करना शुभ माना जाता है. वहीं इस बार धनतेरस ज्योतिषीय लिहाज से भी बहुत शुभ माना जा रहा है। धनतेरस के दिन ब्रह्म योग और शिववास योग का भी निर्माण हो रहा है।
धनतेरस पर खरीदारी के लिए पहला मुहूर्त- सुबह 8 बजकर 50 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 33 मिनट तक दूसरा मुहूर्त- सुबह 11 बजकर 43 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 28 मिनट तक और तीसरा मुहूर्त– शाम 7 बजकर 16 मिनट से रात 8 बडकर 20 मिनट तक है। ज्योतिष के अनुसार इन शुभ मुहूर्तों में सोना, चांदी, तांबे के बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं और वाहन की खरीदारी की जा सकती है।
