-
Advertisement
Valentine Day पर गजब का शुभ संयोग, 57 साल बाद आया ऐसा मौका
Valentine Day: नेशनल डेस्क। इस साल बसंत पंचमी (Basant Panchmi) के दिन मनाई जाने वाली सरस्वती पूजा और वैलेंटाइन डे (Valentine Day) एक ही दिन को हैं। इससे पहले साल 1967 में बसंत पंचमी और वैलेंटाइन डे एक ही दिन पड़ा था, जिसके बाद पूरे 57 साल बाद ऐसा मौका आया है। 57 सालों के बाद बना ये योग बेहद शुभ होने वाला है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भी 14 फरवरी को शुभ संयोग (Shubh Yog) बन रहा है।
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, ‘हिंदू धर्म में पीला गुलाब (Yellow Rose) दोस्ती, खुशी और उत्साह का प्रतीक होता है, बसंत पंचमी पड़ने के कारण लाल गुलाब से ज्यादा पीला गुलाब महत्वपूर्ण रहेगा। ऐसे में वैलेंटाइन डे पर लाल गुलाब की जगह पीला गुलाब देना बेहद शुभ है।’ बसंत पंचमी शिक्षा, प्रेम, बुद्धि के उत्सव का प्रतीक होगी। ऐसे में वैलेंटाइन डे और बसंत पंचमी का एक साथ आना प्रेम और शिक्षा का अच्छा कॉम्बिनेशन है।
बसंत पंचमी के दिन वैलेंटाइन डे क्यों हैं खास….
पुराणों के मुताबिक, बसंत पंचमी के दिन ही माता सरस्वती (Mata Saraswati) का जन्म हुआ था। माना जाता है कि सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्मा के मुख से बसंत पंचमी के दिन ही ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती की उत्पत्ति हुई थी। इसलिए इस दिन सरस्वती माता की विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है। देवी सरस्वती को पीले फूल अर्पित करें और वैलेंटाइन पर आप अगर किसी को फूल देना चाहते हैं तो लाल की जगह पीला गुलाब दें। मां सरस्वती को पीला रंग बहुत प्रिय है। इसलिए इस दिन लोग पीले वस्त्र पहनकर और पीले व्यंजन का भोग लगाकर मां सरस्वती को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं। बसंत पंचमी और वैलेंटाइन डे प्रेम, ज्ञान, बुद्धि, शिक्षा और भारतीय संस्कारों का संयोग बनकर एक साथ आ रहे हैं।