-
Advertisement
Shardiya Navratri: नवरात्र में घर लाएं ये चीजें, मां लक्ष्मी और सरस्वती की बरसेगी कृपा
Shardiya Navratri: सनातन धर्म में नवरात्र (Navratri) को काफी शुभ माना जाता है। हिंदू धर्म के लोग इन नौ दिनों में माता की साधना किसी भी कार्य को करने या फिर किसी चीज को घर में खरीद कर लाने के लिए बेहद शुभ और फलदायी माना गया है। नवरात्र में इन चीजों को घर में लाने से जीवन में बड़ा बदलाव आता है।
बता दें कि अगर कोई व्यक्ति शक्ति की साधना के माध्यम से अपनी मनोकामनाओं को पूरा करना चाहता है तो वे नवरात्र में देवी मां की पूजा के समय 16 श्रृंगार की वस्तुएं चढ़ाए। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में शुभता और सुख-समृद्धि आती है।
कहा जाता है कि जिन लोगों को बहुत परिश्रम और प्रयास करने के बाद भी धम की कमी बनी रहती है उन्हें मां लक्ष्मी की कृपा बरसाने वाले श्रीयंत्र को नवरात्रि में विशेष रूप से घर में लाकर विधि-विधान से प्रतिष्ठित करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में लक्ष्मी का वास होता है और जीवन में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती है।
गौरतलब है कि हिंदू धर्म में तुलसी को बहुत ज्यादा पवित्र माना गया है। मान्यता है कि यह पवित्र पौधा जहां रहता है, उस घर के सारे वास्तु दोष दूर हो जाते हैं।
नवरात्र में शुभता के प्रतीक माने जाने वाले शंख को घर में लाने और पूजा में प्रतिदिन बजाने से घर में हमेशा मंगल ही मंगल होता है। कहा जाता है कि शंख के शुभ प्रभाव से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और मां लक्ष्मी की कृपा भी घर पर बनी रहती है।
मान्यता है कि नवरात्र में मोर पंख को घर के पूजा स्थान या उत्तर दिशा में रखने से मां सरस्वती और मां लक्ष्मी दोनों की विशेष कृपा प्राप्त होती है। कहा जाता है कि जिस घर में मोर पंख रखा हो वहां पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होता है और ना ही किसी की बुरी नजर लगने का खतरा रहता है।
यह भी पढ़ें:नवरात्रों में नौ दिन मां को चढ़ाएं ये भोग, घर में आएगी सुख-समृद्धि
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group