- Advertisement -
धर्मशाला। देश दुनिया में अपनी खुबसूरती के चलते धौलाधार की पहाड़ियों में बसा धर्मशाला का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (International Cricket Stadium Dharamsala) काफी प्रख्यात हो चुका है। आईपीएल के चलते भी धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की खूबसूरती दुनिया के 190 देशों ने देखी है। अब यह खुबसूरती पहली बार बड़े पर्दे पर भी नजर आएगी। आज यानी शुक्रवार को 1983 वर्ल्ड कप (1983 World Cup) में भारत के विश्व चैम्पियन बनने की कहानी 83 रिलीज हो रही है। इस फिल्म में वर्ल्डकप के हीरो रहे कपिल देव की भूमिका अभिनेता रणवीर सिंह (Actor Ranveer Singh) निभा रहे हैं। इसी फिल्म के चलते रणवीर सिंह ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला पहुंचकर क्रिकेट के गुर सीखे थे। यहां पर फिल्म के कुछ दृश्य भी फिल्माए गए थे।
2019 में रणवीर सिंह धर्मशाला आए थे। उन्हें यह बारीकियां 1983 की वर्ल्ड विजेता क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे बलविंद्र सिंह संधू ने सिखाई थीं। इस दौरान 1983 में देश को पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप दिलाने वाले स्टार क्रिकेटर कपिल देव भी मौजूद रहे थे। बता दें कि एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में करीब सात दिन तक अभिनेता रणवीर सिंह रुके थे। इस दौरान उन्होंने एचपीसीए (HPCA) स्टेडियम में अभ्यास किया था। हालांकि बता दें कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की खुबसूरती बॉलीवुड की भी पसंद है। इससे पहले भी स्टेडियम में अभिनेता आमिर खान भी विज्ञापन के सिलसिले में आ चुके हैं। क्रिकेटर राहुल द्रविड़ भी यहां आकर एक विज्ञापन कर चुके हैं। लेकिन अब पहली बार होगा जब बड़े पर्दे पर भी धर्मशाल के क्रिकेट स्टेडियम की खूबसूरती को लोग देख पाएंगे।
- Advertisement -