-
Advertisement
सीएम Sukhu बोले, Dharamshala College छात्रा मामले में आरोपी प्रोफेसर होगा Suspend
CM Sukhu Govt College Dharamshala Controversy : धर्मशाला कॉलेज की छात्रा रही 19 वर्षीय पल्लवी से छेड़छाड़ और अशोभनीय व्यवहार बाद मौत मामले में आरोपों से घिरे कॉलेज प्रोफेसर को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं। हालांकि,आरोपों से घिरे कॉलेज प्रोफेसर को कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई है। न्यायालय ने स्पष्ट किया कि प्रोफेसर को पुलिस जांच में पूरा सहयोग करना होगा। छात्रा को प्रताड़ित करने के मामले में एक और छात्रा व प्रोफेसर का नाम भी सामने आया है। आरोप है कि एक सहायक आचार्य ने भी छात्रा के साथ दाखिला प्रक्रिया के दौरान गलत व्यवहार किया था। एक अन्य छात्रा पर आरोप है कि उसने पीड़िता की निजी बातें अन्य छात्राओं को बताई और उसे मानसिक रूप से नीचा दिखाया।
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने धर्मशाला में रैगिंग की शिकार मृत छात्रा के पुराने वीडियो बयान के आधार पर अब आरोपी प्रोफेसर को सस्पेंड करने के दिए आदेश.. सुनिए क्या कहा @SukhuSukhvinder @jairamthakurbjp @himachalpolice @jairamthakurbjp @RSSorg #HimachalPradesh #RaggingCase pic.twitter.com/MncPInwQdz
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) January 3, 2026
जांच करने के लिए समिति का गठन किया
उच्च शिक्षा निदेशालय ने छात्रा की मौत मामले में तथ्य की जांच करने के लिए समिति का गठन किया है। समिति शिक्षकों और कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा उत्पीड़न, यौन उत्पीड़न, रैगिंग और जाति संबंधी टिप्पणियों के सभी पहलुओं और कोणों को कवर करते हुए एक व्यापक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। समिति को तीन दिनों के भीतर निश्चित रूप से रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।
माकपा ने शिमला में धरना प्रदर्शन किया
धर्मशाला कॉलेज की छात्रा की मौत का मामला लगातार गर्माया हुआ है। अब इस मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है। इस मामले को लेकर शिमला में माकपा ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। माकपा ने शिमला में धरना प्रदर्शन किया और जोरदार नारेबाजी की। माकपा ने धर्मशाला पुलिस और कॉलेज प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं। लड़की की इलाज के दौरान मौत से पहले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह शिक्षक पर कई आरोप लगा रही है। परिजनों ने कालेज छात्राओं के खिलाफ रैगिंग और और अध्यापक पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
सिंघा ने कहा – पूरी व्यवस्था चरमरा गई
पूर्व विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि पूरी व्यवस्था चरमरा गई है। सिंघा ने कहा ये परिस्थिति अचानक पैदा नहीं हुई. जुलाई से मामला चल रहा था, पीड़ित के परिवार ने न्याय के लिए जगह-जगह दर खटखटाया। सिंघा ने कहा कि धर्मशाला लोकल पुलिस को भी डिक्टेट किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजादी के 70 साल बाद किसी को ऐसी दर्दनाक मौत मिलना बेहद पीड़ा दायक है। सिंघा ने कहा कि अब मामला पुलिस के स्तर पर नहीं छोड़ा जा सकता। पुलिस ने इस मामले में क्या किया इसका परिणाम सबके सामने है। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकती। इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए पैरामीटर तय किए जाने चाहिए। जब तक पीड़ित को इंसाफ नहीं मिलता विरोध यूं ही जारी रहेगा।
रविंद्र चौधरी
