-
Advertisement
धर्माणी ने घुमारवीं में हिमाचल के पहले मजदूर सदन का किया भूमि पूजन
रविंद्र चौधरी/बद्दी। हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी (Rajesh Dharmanai) ने रविवार को घुमारवीं की ग्राम पंचायत क्यारी में करीब डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले मजदूर सदन (Majdoor Sadan) का भूमि पूजन किया। ऑल इंडिया हिमाचल बिल्डिंग कंस्ट्रशन एंड मनरेगा मजदूर यूनियन और ऑल हिमाचल पीडब्ल्यूडी, आईपीएच और कॉन्ट्रैक्चुअल वर्कर यूनियन के सहयोग (Contribution) से बनने वाले इस भवन का लाभ इंटक (INTUC) के 1.50 लाख मजदूरों को मिलेगा। इस मौके पर अपने संबोधन में धर्माणी ने कहा कि किसानों और बागवानों (Farmers And Horticulturists) को भी भवन में ठहरने की सुविधा मिलेगी और यह इंटक की बड़ी पहल है।
मजदूर के हकों को दबाने नहीं देंगे
धर्माणी ने कहा कि इंटक यूनियन इसीलिए बनी, ताकि मजदूरों के हक को लेकर फैसले हों, लेकिन कुछ लोगों ने इसे राजनीति का जरिया बना दिया। पिछली सरकार ने जो फैसले लिए और मजदूर के हकों को दबाने की कोशिश की, उसे इंटक की मदद से सुधारने का काम करेंगे।