-
Advertisement
धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी व बेटियों के नाम डाली पोस्ट-लिखा, काश मैं तुम्हें पर्सनली बता पाता
बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Bollywood actor Dharmendra) इन दिनों सुर्खियों में चल रहे हैं। धर्मेंद्र अपने पोते करण देओल (Karan Deol) की शादी से लेकर सोशल मीडिया पर ऐसे छाए हैं कि उन्होंने इस बीच एक अजीब जैसी पोस्ट शेयर कर दी है। ये पोस्ट उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी (Hema Malini) व दोनों बेटियों ईशा देओल व अहाना देओल (Esha Deol and Ahana Deol) के नाम लिखी है। पोस्ट को देखने के बाद कोई भी परेशान हो (Upset After Seeing Post) सकता है। धर्मेंद्र ने इस पोस्ट में हेल्थ व बीमारी की बात की है।
धर्मेंद्र के चाहने वाले चिंता जाहिर कर रहे
धर्मेंद्र ने बेटी ईशा देओल के साथ तस्वीर (Picture With Daughter Esha Deol) पोस्ट करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है, जिसमें वो अपने दिल की बात बयां करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन ऐसा लग रहा है कि वह अपने दिल की बात को पूरी नहीं कह सके हैं। इस आधी.अधूरी बात से ही लोग अब तरह-तरह की अटकलें लगाने लगे हैं। धर्मेंद्र के चाहने वाले उनकी हेल्थ को लेकर चिंता जाहिर (Dharmendra Fans Expressing Concern) कर रहे हैं और पोस्ट पर कमेंट कर के लगातार ये सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर उन्हें हुआ क्या है।
पहले भी इस तरह के दो पोस्ट किए थे
धर्मेंद्र ने अपने पोस्ट में लिखा, ईशा, अहाना, हेमा और मेरे सभी प्यारे बच्चे…तख्तानी और वोहरा परिवारों (Takhtani and Vohra families) को मैं प्यार करता हूं और दिल से आप सभी का सम्मान करता हूँ, उम्र और बीमारी मुझ पर हावी हो रही हैं। मैं आपसे व्यक्तिगत रूप से बात कर सकता था, लेकिन—–। ऐसे में ये सोचने वाली बात है कि कौन सी ऐसी बात है जो धर्मेंद्र अपने परिवार से कहना चाहते हैं, लेकिन वह कह नहीं सके। उनका ये इंस्टाग्राम पोस्ट बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है। धर्मेंद्र ने पहले भी इस तरह के दो पोस्ट किए थे, जिसके बाद फैंस परेशान हो गए थे।
यह भी पढ़े:कंगना की फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ में भाई अक्षत की एंट्री, लगे भाई-भतीजावाद के आरोप