-
Advertisement
धोनी बोले,दीपक चाहर ड्रग्स की तरह,इसके पीछे है बेहद दिलचस्प वजह
टीम इंडिया के कप्तान रहे एमएस धोनी (MS Dhoni) सीधी-सपाट बात करने के लिए पहचाने जाते हैं। आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान के तौर पर उन्होंने कई प्लेयर्स को तराशा, उनके टैलेंट का बेहतरीन उपयोग किया और उन्हें खुलकर अपनी विचार व्यक्त करने का मौका दिया। दीपक चाहर भी उनमें से एक रहे हैं। पिछले कुछ सीजन से सीएसके के लिए खेल रहे दीपक के साथ धोनी के खट्टे.मीठे रिश्ते हैं। धोनी को कभी इस युवा बॉलर को गलती पर मैदान में झिड़की देते हुए देखा जाता है, तो कभी वे उनके साथ चुहलबाजी करते हुए नजर आते हैं। आईपीएल 2023 के फाइनल में दीपक चाहर मैदान में सुस्त नजर आए थे और उन्होंने कुछ कैच छोड़े थे। अब धोनी ने उसी चाहर को ड्रग्स (Deepak Chahar like Drugs) जैसा बताया है।
जीवनकाल में उसे मैच्योर होता नहीं देख पाऊंगा
दरअसल महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई पहुंच थे। यहां वे अपने प्रोडक्शन हाउस में बनी पहली फिल्म (Let’s Get Married) लेट्स गेट मैरिड (एलजीएम) के ट्रेलर और ऑडियो लॉन्च के लिए पहुंच थे। धोनी ने खुद इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। इस इवेंट के दौरान धोनी ने तेज गेंदबाज दीपक चाहर के बारे में बात की और उनकी तुलना ड्रग्स के साथ की। धोनी ने कहा कि वे अपने जीवनकाल में दीपक चाहर (Deepak Chahar) को मैच्योर होता नहीं देख पाएंगे। इस इवेंट में धोनी के साथ उनकी पत्नी साक्षी भी मौजूद थी। वहीं दीपक चाहर के बारे में बात करते हुए धोनी ने कहा, दीपक एक ड्रग की तरह है, अगर वो वहां नहीं है, तो आप सोचेंगे, वो कहां है, अगर वह आसपास है, तो आप सोचेंगे कि वो यहां क्यों है? अच्छी बात यह है कि वह मैच्योर हो रहा है, लेकिन इसमें वक़्त लगता है और यह दिक्कत है। इसके आगे धोनी ने स्माइल के साथ कहा, मैं अपने जीवनकाल में उसे मैच्योर होता नहीं देख पाऊंगा।