-
Advertisement
कोरोना मामलों ने बढ़ाई मुश्किलें, Una में विजिलेंस ऑफिस के बाद Dialysis Center भी सील
ऊना। जिला में कोरोना पॉजिटिव मामलों ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पिछले कल विजिलेंस ऑफिस ऊना के सील होने के बाद आज क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में चल रहा डायलिसिस सेंटर (Dialysis center) भी सील हो गया है। डायलिसिस सेंटर में डायलिसिस करवाकर गए एक मरीज की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद इसे सील करना पड़ा है। वहीं, विजिलेंस ऑफिस को सब इंस्पेक्टर के खरड़ पंजाब में पॉजिटिव पाए जाने के बाद सील किया है। मरीज डायलिसिस सेंटर में 29 जुलाई को डायलिसिस करवा कर गया था। वहीं, सोमवार रात ऊना (Una) में पॉजिटिव पाए गए 26 लोगों में यह मरीज़ और इसकी 24 वर्षीय बेटी भी शामिल है। मामले की जानकारी मिलते ही सीएमओ ऊना डॉ. रमन शर्मा ने मंगलवार सुबह आनन-फानन में डायलिसिस सेंटर को सैनिटाइज करने के साथ ही आगामी आदेशों तक बंद करने और डायलसिस सेंटर के स्टाफ को क्वारंटाइन होने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें: Corona Breaking: हिमाचल में एक दिन में नए पॉजिटिव मामलों और ठीक होने वालों का टूटा रिकॉर्ड
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा जल्द ही सेंटर में तैनात स्टाफ के सदस्यों की सैंपलिंग की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है। इसके अलावा सेंटर में आने वाले अन्य मरीजों की भी जांच पड़ताल की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह मरीज 29 जुलाई को ही इस सेंटर में डायलिसिस करवा कर गया था। यह मरीज इससे पहले पंजाब के कस्बा नंगल में डायलिसिस करवा रहा था। जहां कोरोना संक्रमित स्टाफ सदस्य के संपर्क में आने के चलते इसकी पत्नी पॉजिटिव पाई गई थी।
यह भी पढ़ें: Kangra में सख्त हुआ होम क्वारंटाइन लोगों पर पहरा, Flying Squad भी गठित
बता दें कि रीजनल अस्पताल ऊना के डायलिसिस सेंटर में 3 शिफ्ट के दौरान कई रोगियों के डायलिसिस किए जाते हैं। वहीं, अब सेंटर के सील होने के बाद इन रोगियों के लिए भी भारी संकट खड़ा हो गया है। सीएमओ ऊना डॉ. रमन शर्मा ने बताया कि डायलिसिस करवाने आए एक मरीज के पॉजिटिव पाए जाने के बाद सेंटर को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group