-
Advertisement
2 लाख 16 हजार में तीन बड़े नेता भी कोरोना संक्रमित, भारत आयात करेगा ऑक्सीजन
नई दिल्ली। देश में कोरोना से हालात नाजुक स्थिति में पहुंच चुके हैं। पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 2 लाख 16 हजार 642 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, इनमें तीन बड़े नेता भी शामिल हैं। इसी बीच देश में बढ़ रहे ऑक्सीजन संकट (Oxygen crisis) के मद्देनजर तय हुआ है कि 50 हजार मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन दूसरे देशों से आयात कराया जाएगा। अगर बात करें कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, रणदीप सुरजेवाला व पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल की तो ये तीनों ही कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। तीनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी साझा की है। दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) दिल्ली स्थित अपने आवास पर ही आइसोलेशन में हैं, हरसिमरत कौर (Harsimrat Kaur Badal) भी होम क्वारंटाइन हैं। सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर रंजीत सिन्हा का शुक्रवार को दिल्ली में निधन हो गया। वह कोरोना संक्रमित थे। उन्होंने तड़के साढ़े चार बजे अंतिम सांस ली। वह अपने सेवाकाल में कई प्रशासनिक पदों पर रहे।
यह भी पढ़ें: ये डिवाइस तोड़ सकता है कोरोना चेन! सोशल डिस्टेंसिंग ना होने पर ये ब्रेसलेट बरसाएगा डंडे
मेरी कोविड जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। फ़िलहाल अपने दिल्ली निवास पर क्वारंटीन में हूँ। कृपया इस दौरान मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को आइसोलेशन में रखकर अपनी सेहत से संबंधित सभी सतर्कता बरतें।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 16, 2021
I have tested +ve for #COVID19 today morning.
Anyone who has come in contact with me in the last 5 days, please self isolate & take necessary precautions.
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 16, 2021
Dear all, I've tested positive for #COVID19 today with mild symptoms. I have quarantined myself at home and am taking all the necessary precautions. I would request all those who came in contact with me to isolate and get themselves tested at the earliest.
— Harsimrat Kaur Badal (@HarsimratBadal_) April 16, 2021
चिंता करने वाली बात ये है कि पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 2 लाख 16 हजार 642 कोरोना संक्रमित नए मामले दर्ज हुए हैं। पिछले साल कोरोना संक्रमण (Corona infection) की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में मिले संक्रमितों का ये आंकड़ा सबसे ज्यादा है। इस अवधि में 1 लाख 17 हजार 825 लोग ठीक भी हुए हैं, जबकि 1182 मरीजों ने दम तोड़ा है। वहीं, कोरोना की दूसरी लहर के चलते देश में जिस रफ्तार से मामले बढ़ रहे हैं, ऑक्सीजन की कमी होती जा रही है। इससे 12 राज्य बुरी तरह जूझ रहे हैं। इसे लेकर केंद्र सरकार के एम्पॉवर्ड ग्रुप ने इमरजेंसी बैठक कर, तय किया है कि 50 हजार मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन दूसरे देशों से आयात कराया जाएगा। इस वक्त सबसे ज्यादा ऑक्सीजन की कमी महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात, यूपी, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पंजाब, राजस्थान व हरियाणा में हैं।