-
Advertisement
केला आपकी भी डेली डाइट का हिस्सा तो नहीं,एक बार इस Viral Video को जरूर देखें
Viral Video News : आपकी डेली डाइट में केला तो शामिल नहीं है,अगर है तो सावधान हो जाएं,ये आपकी जान के लिए खतरनाक हो सकता है। इससे जुड़ा एक वायरल वीडियो इस तरह का इशारा कर रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स केले के गुच्छे को रंगीन पानी में डुबोता है और अचानक से उसका कलर झट से हरे से पीला हो जाता है। ये वीडियो देखने के बाद आपको भी एक झटका तो जरूर लगेगा। हालांकि, वीडियो देखने के कई यूजर्स का कहना है कि ऐसा नहीं हो सकता, मतलब वह इस पर यकीन नहीं कर रहे हैं। लेकिन कुछ ने इस पर हैरानी जाहिर की है।
1 मिनट में पकाया गया कैमिकल वाला केला….
समझ नी आता क्या खाएं क्या न खाएं किस पर बिस्वास करें 😳 pic.twitter.com/lGeqX1innW— DHARMA (@Dharma0292) September 15, 2025
वायरल हो रहे वीडियो को एक्स पर @Dharma0292 नामक हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मुंह को कपड़े से ढके हुए एक शख्स पहले हरे रंग के कच्चे केले के गुच्छे को केमिकल में डुबोता है और फिर उसके बाद उन केलों का रंग पलक झपकते ही बदल जाता है। ये नजारा बेहद हैरान कर देने वाला है। वीडियो को देखने के बाद यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसमें ज्यादातर लोगों ने वीडियो को फेक बताया और कहा कि 22 सेकंड पर वीडियो में एक कट लगा है जिससे साफ पता चलता है कि उसी दौरान केले बदले गए हैं यानी वीडियो फेक है।
वायरल होने के लिए कुछ भी करते हैं लोग
वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा है मैंने तो अब केले खाने बंद ही कर दिए। एक अन्य ने लिखा है खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के लिए आजीवन कारावास ही इसका समाधान है। इन लोगों को जेल में सड़ना चाहिए। एक और यूजर ने वीडियो को फेक बताते हुए लिखा किए वायरल होने के लिए लोग कुछ भी करते हैं। खैर हिमाचल अभी अभी इस तरह की खबरों की पुष्टि नहीं करता है। ये खबर मात्र वायरल वीडियो के आधार पर लिखी गई है।
-पंकज शर्मा
