-
Advertisement
बड़े पर्दे पर दिखेगा भाखड़ा विस्थापितों का दर्द, बोले डायरेक्टर हेमवंत तिवारी
Bhakra Displaced People: बिलासपुर। वन शॉट फिल्म इंडस्ट्री में लोमड़ फिल्म (Film Lomad) की धमाकेदार एंट्री से पहचान बना चुके फिल्म निर्माता और निर्देशक हेमवंत तिवारी (Hemwant Tiwari) अपने भारत भ्रमण के दौरान बिलासपुर पहुंचे। मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि वह बिलासपुर (Bilaspur) शहर का देश के लिए कुर्बानियों भरा इतिहास जानकर बहुत प्रभावित हुए। उन्होंने जल्द ही मुंबई से अपनी टीम के साथ बिलासपुर आकर लोकेशंस विजिट करने पर हामी जताई और भाखड़ा विस्थापितों के दर्द को बड़े फिल्म पर्दे पर लाने की बात कही।
देश के सामने नहीं आ पाई ये दर्द भरी कहानी
हेमवंत तिवारी ने कहा कि देश को रोशन करने के लिए इस जिला के लोगों का योगदान भुलाया नहीं जा सकता लेकिन शायद यह दर्द भरी कहानी देश के सामने ही नहीं आ पाई। उन्होंने कहा कि आज मीडिया एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री (Entertainment Industry) ने इतना व्यापक विस्तार ले लिया है कि हम अपनी बात को बहुत प्रभावी तरीके से देश के सामने रख सकते हैं।
लोमड़ फिल्म को मिले 21 विभिन्न अवॉर्ड
उन्होंने अपनी लोमड़ फिल्म (Film Lomad) के बारे में बताते हुए कहा कि देश में फिल्म जगत के इतिहास में यह पहली एकमात्र फिल्म बनी है जो की एक घंटा चालीस मिनट तक वन शॉट में फिल्माई गई है और इस मूवी को अभी तक 21 विभिन्न अवॉर्ड (Award’s) मिल चुके हैं, जिनमें दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड प्रमुख है और देश विदेश में इस फिल्म की खूब सराहना हुई है। इससे पहले फिल्म बर्डमैन और 1917 को ऑस्कर अवॉर्ड मिल चुका है। किसी भी फिल्म को बनाने में साल साल लग जाते हैं लेकिन उन्होंने जो मन में ठान लिया था वह कर दिखाया है। जिससे उन्हें फिल्म जगत में नई पहचान मिली है। उन्होंने बताया कि लोमड़ फिल्म इंसान के अंदर छुपी हुई उस प्रतिभा को दर्शाता है जो कभी भी किसी वजह से बाहर सामने नहीं आ पाती।
हिमाचल के लोगों की दरियादिली से हुए प्रभावित
वह मुंबई (Mumbai) से लेह लद्दाख तक होते हुए करीब 20 हजार किलोमीटर का सफर मोटरबाइक पर तय करके अपने खट्टे मीठे अनुभवों के साथ वापस मुंबई लौटेंगें। लेकिन हिमाचल प्रदेश का उनका अनुभव बहुत ही शानदार और यादगार रहा है। यहां के लोगों की मेहमानवाजी और दरियादिली से वह बहुत प्रभावित हुए हैं। उन्होंने इस अवसर पर बिलासपुर मीडिया का शानदार स्वागत के लिए भी आभार व्यक्त किया।
-सुभाष