-
Advertisement
NIT हमीरपुर के निदेशक प्रो. विनोद यादव बर्खास्त, इन आरोपों को लेकर गिरी गाज
हमीरपुर। एनआइटी हमीरपुर में नियमों के विपरित भर्तियां करना और उन्हें वित्तीय लाभ देने के आरोपों के चलते प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर के निदेशक (Director of Institute of Technology Hamirpur) प्रो. विनोद यादव को बर्खास्त कर दिया गया है। इससे पहले उन्हें जुलाई माह में अवकाश पर भेज दिया गया था। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अतिरिक्त महानिदेशक के आदेशों के अनुसार बीआर अंबेडकर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जालंधर के निदेशक डॉ. ललित अवस्थी अगले आदेशों तक अथवा नियमित निदेशक के आने तक एनआइटी हमीरपुर (NIT Hamirput) के निदेशक का भी अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे।
यह भी पढ़ें: HPPSC के माध्यम से होने वाली भर्ती परीक्षाओं की आवेदन प्रक्रिया में हुआ बदलाव; आप भी जानें
बता दें कि एनआइटी हमीरपुर के निदेशक प्रो. विनोद यादव पर एनआइटी हमीरपुर में एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नियमों के विपरीत हुई नई भर्तियों (New recruits) और उन्हें वित्तीय लाभ (financial benefits) पहुंचाने के आरोप लगे थे। प्रो. विनोद यादव ने मार्च 2018 को एनआईटी हमीरपुर में निदेशक का पदभार संभाला था। उनके निदेशक पद पर रहते हुए संस्थान में नियमों के विपरीत अध्यापक स्टाफ के पदों पर समुदाय विशेष से भर्तियां करने और उन्हें वित्तीय लाभ पहुंचाने के आरोप लगे थे। उनके खिलाफ लगातार आ रही शिकायतों और इस मामले में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) के हस्तक्षेप के बाद मामले में कार्रवाई शुरू हुई थी। जांच के ही दौरान प्रो विनोद यादव को इस साल जुलाई में छुट्टी पर भेज दिया था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page