-
Advertisement
TGT के इन 89 पदों पर होगी बैचवाइज भर्ती, दुर्गम और दूरदराज क्षेत्रों में मिलेगी तैनाती
शिमला। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय टीजीटी (TGT) के 89 पदों पर एक्ससर्विस मैन के बच्चों (Children of ex-Servicemen) की बैचवाइज भर्ती (Batchwise Recruit) करेगा। शिक्षा निदेशालय ने इस कोटे से पद भरने के लिए रोजगार कार्यालयों से 31 अगस्त तक पात्र नामों की सूची मांगी है। भर्ती प्रक्रिया में टीजीटी आर्ट्स में 45, नॉन मेडिकल में 26 और मेडिकल में 18 पद भरे जाएंगे। इसके लिए 18 से 45 साल की आयु निर्धारित की गई है। इसके अलावा टेट की परीक्षा (TET Exam) पास करना भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अनिवार्य की गई है। चुने गए शिक्षकों को अनुबंध आधार पर नियुक्ति मिलेगी और उन्हें 13900 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। प्रदेश के दुर्गम और दूरदराज क्षेत्रों में स्थित स्कूलों में इन शिक्षकों को पहली नियुक्ति दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: TGT Art बैचवाइज भर्ती के इस वर्ग की रिक्विजिशन पर रोक, सरकार से मांगा जवाब
प्रारंभिक शिक्षा निदेशक (Director of Elementary Education) के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया के तहत टीजीटी आर्ट्स (TGT Arts) में सामान्य श्रेणी के लिए 21, एससी के लिए 16 और एसटी के लिए आठ पद रखे गए हैं। नॉन मेडिकल में सामान्य वर्ग के लिए 13, एसटी के लिए चार, एससी के लिए चार और ओबीसी के लिए तीन पद आरक्षित किए गए हैं। मेडिकल में सामान्य वर्ग के लिए दस और एससी, एसटी के लिए चार-चार पद रखे गए हैं। शिक्षा निदेशक ने साफ तौर पर कहा है कि अगर कोई आवेदक प्रदेश के दुर्गम और दूरदराज के क्षेत्रों में सेवाएं देने के लिए तैयार ना हो तो वो साक्षात्कार (Interview) में ना आए।