-
Advertisement
पुलिस की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट व्यक्ति ने छिड़क लिया खुद पर पेट्रोल
Self Immolation Case: ऊना। जिला मुख्यालय के पुराना बस अड्डा चौक पर गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति ने अपने आप पर पेट्रोल (Petrol) छिड़क कर आत्मदाह (Self Immolation) करने का प्रयास कर डाला। शहर के मिनी सचिवालय के बिल्कुल बाहर हुई इस घटना के चलते काफी देर तक अफरा-तफरी माहौल रहा। इसी चौराहे पर यातायात प्रबंधन का काम देख रहे पुलिस कर्मचारी और स्थानीय दुकानदारों ने भाग कर इस युवक के हाथ से माचिस छीनी और उसे आत्मदाह करने से रोका। हालांकि आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी में यह पूरी घटना कैद हो चुकी है।
ट्रैफिक कर्मी और दुकानदार ने झपट कर माचिस छीनी
मिली जानकारी के मुताबिक, टाहलीवाल (Tahliwal) निवासी राजीव कौशल नाम का व्यक्ति गुरुवार सुबह अपनी एक्टिवा पर सवार होकर शहर के पुराना बस अड्डा चौक पर पहुंचा। उसने सड़क के बीचो-बीच अपनी स्कूटी पार्क की और उतरते ही स्कूटी से एक बोतल निकाल कर अपने ऊपर पेट्रोल डाल दिया। इसी बीच उसने तुरंत जेब से माचिस निकालकर जैसे ही आग जलाने का प्रयास किया मौके पर मौजूद ट्रैफिक कर्मी और स्थानीय दुकानदार ने तुरंत उस पर झपट कर माचिस छीनी और उसे सड़क के किनारे ले आये। इसी दौरान आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे उन्होंने भी इस व्यक्ति को दबोच कर उस पर पानी फेंकना शुरू कर दिया। आत्मदाह करने का प्रयास करने वाले राजीव कौशल (Rajiv Kaushal) का आरोप है कि पुलिस द्वारा लड़ाई झगड़े के मामले में उनके और उनके परिवार के साथ नाइंसाफी की जा रही है उन्होंने कहा कि प्रतिवादी पक्ष के दबाव में उनके साथ धक्का करने के चलते ही उन्होंने आत्मदाह करने का प्रयास किया है।
सीसीटीवी कैमरा में पूरी घटना कैद
दूसरी तरफ राजीव कौशल को आत्मदाह से बचाने वाले पुलिस कर्मचारी (Policeman) छांगा राम और दुकानदार सिमरनजीत सिंह सैनी ने बताया कि उन्होंने ही राजीव कौशल को आत्मदाह से बचाया है। उन्होंने कहा कि इस व्यक्ति ने तुरंत चौक पर पहुंचकर अपने आप पर पेट्रोल डाला और आग लगाने का प्रयास कर किया। उन्होंने बताया कि राजीव कौशल से माचिस छीनने के बाद उन्होंने तुरंत उसे काबू करके सड़क के किनारे बिठाया और पुलिस को मामले की सूचना दी। हालांकि आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरा में यह पूरी घटना कैद हो गई है।
मामले को लेकर पूछताछ शुरू
एसपी राकेश सिंह का कहना है कि शहर के पुराना बस अड्डा चौक पर एक व्यक्ति द्वारा आत्मदाह करने का प्रयास करने की घटना सामने आई है। इस व्यक्ति को पुलिस कर्मचारियों ने काबू कर लिया है और उसे सिटी पुलिस चौकी ले जाया गया है जहां इस मामले को लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।