-
Advertisement
Una: Online हो रहे जिलास्तरीय बाल विज्ञान मेले में Student परखेंगे अपना ज्ञान, जाने कैसे
ऊना। कोविड-19 के साए में जिलास्तरीय बाल विज्ञान मेला (Children Science Fair) को ऑनलाइनआयोजित करने वाला जिला ऊना प्रदेश का पहला जिला बन गया है। स्कूली बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने और विज्ञान में उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए हर वर्ष बाल विज्ञान मेलों का आयोजन किया जाता है। जिनमें मॉडल प्रदर्शनी, स्किट, वैज्ञानिक क्रियाकलाप, प्रोजेक्ट रिपोर्ट और मैथ्स ओलंपियाड यह प्रमुख 6 गतिविधियां शामिल रहती हैं, लेकिन इस बार यह बाल विज्ञान मेला पूर्ण रूप से ऑनलाइन (Online) ही आयोजित किया जा रहा है। जिसके चलते मॉडल प्रदर्शनी पर स्किट को इस वर्ष स्किप कर दिया गया है। जिला मुख्यालय के बीआरसी भवन में सोमवार को जिलास्तरीय ऑनलाइन बाल विज्ञान मेले का शुभारंभ जिला उपशिक्षा निदेशक एलिमेंट्री देवेंद्र चंदेल ने किया। उन्होंने ऑनलाईन मेले के दौरान विद्यार्थियों (Students) को इस विज्ञान मेले में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़ें: इस दिन से School आएंगे शिक्षक, हिमाचल संयुक्त शिक्षा निदेशक ने जारी किए निर्देश
प्रदेश में कोविड-19 के चलते जिला ऊना में ऑनलाइन जिलास्तरीय बाल विज्ञान मेले का पहला प्रयास किया गया है, प्रदेश के जिलों में अभी ब्लॉक स्तर पर ही इसका आयोजन हो रहा है। जिलास्तरीय बाल विज्ञान मेले में जिला के 233 विद्यार्थी हिस्सा लेकर अपना ज्ञान परख रहे हैं। देवेंद्र चंदेल ने बताया कि बाल विज्ञान मेले में मुख्यतः छह गतिविधियां रहती हैं। जिनमें मॉडल प्रदर्शनी, स्किट, वैज्ञानिक क्रियाकलाप, प्रोजेक्ट रिपोर्ट और मैथ्स ओलंपियाड यह प्रमुख 6 गतिविधियां शामिल रहती हैं। जिनमें मॉडल और स्किट का आयोजन बच्चों की उपस्थिति के बिना संभव नहीं है। देश में चल रहे हालातों के चलते पहली बार ऑनलाइन बाल विज्ञान मेला आयोजित किया जा रहा है। जिसमें शिक्षा विभाग के अध्यापकों के पैनल ऑनलाइन ही बच्चों के विज्ञान से संबंधित ज्ञान को परख रहे हैं।