- Advertisement -
लखनऊ। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया। सीबीएसई 12वीं में इस वर्ष 88.78 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं जबकि पिछले वर्ष 83.40 फीसदी पास हुए थे। इसी बीच लखनऊ की दिव्यांशी जैन (Divyanshi Jain) ने 12वीं में 600 में से 600 नंबर हासिल करके इतिहास रच दिया है। नवयुग रेडियंस स्कूल की छात्रा दिव्यांशी की इस सफलता के बाद स्कूल के टीचर्स से लेकर, परिचित व रिश्तेदार काफी खुश है और बधाई देने का तांता लग गया।
दिव्यांशी ने कहा कि उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि उसे शत-प्रतिशत नंबर मिल सकते हैं। हाईस्कूल में दिव्यांशी को 97.6 प्रतिशत अंक हासिल हुए थे। दिव्यांशी के पिता राकेश प्रकाश जैन बिजनेसमैन (Businessman) तथा सीमा जैन गृहिणी हैं।
दिव्यांशी जैन को हर सब्जेक्ट में 100 में से 100 नंबर मिले हैं जो कि अपने आप में बड़ी बात है। इसी तरह शहर के रानी लक्ष्मी बाई स्कूल आरएलबी इंदिरा नगर की श्रेया श्रीवास्तव व यश राज सिंह राठौर ने 97.8 प्रतिशत अंक हासिल कर शहर का मान बढ़ाया। आरएलबी की ही आस्था त्रिपाठी, समीर 97.4 प्रतिशत अंक हासिल किए।
- Advertisement -